कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जल जीवन मिशन के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में करवाए गए कार्यों का होगा सत्यापन
जल जीवन मिशन के तहत परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यदायी संस्था के माध्यम से नल जल आपूर्ति की सुविधा से संतृप्त विद्यालयों का सत्यापन होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस बाबत बीएसए को निर्देश जारी किया है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जल जीवन मिशन के तहत परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यदायी संस्था के माध्यम से नल जल आपूर्ति की सुविधा से संतृप्त विद्यालयों का सत्यापन होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस बाबत बीएसए को निर्देश जारी किया है। उन्होंने सत्यापन के लिए 19 बिदु निर्धारित किए हैं। वर्तमान समय में जनपद में 342 कंपोजिट विद्यालय, 1254 प्राथमिक विद्यालय, 330 उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित कुल 1926 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। योजना के तहत इनमें पंजीकृत लगभग एक लाख 75 हजार बच्चों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाना है। योजना के तहत पहले से 578 स्कूल आच्छादित हैं, वहीं 1348 स्कूलों को नल जल आपूर्ति योजना से आच्छादित करने की योजना चल रही है। इस योजना के तहत लगभग 45 हजार प्रति विद्यालय की लागत से परिसर में सबमर्सिबल लगाया जाएगा साथ ही पानी की टंकी के साथ ही चार नल वाला हैंडवाशिग स्टैंड की भी सुविधा रहेगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत परिषदीय विद्यालयों में नल जल आपूर्ति की सुविधा से युक्त किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक स्थलीय सत्यापन करेंगे। गुणवत्ता, क्रियाशीलता, टिकाऊपन की आख्या भेजी जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.