एक आदर्श समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका
मॉडल जूनियर हाई स्कूल सरैंया लालपुर, मैथा में आज शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर दे. के उप शिक्षा निदेशक सच्चिदानंद जी ने कहा कि सभी विद्यालयों को शासन के निर्देशानुसार प्रेरणा लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त करना है.

शिवली कानपुर देहात,अमन यात्रा : मॉडल जूनियर हाई स्कूल सरैंया लालपुर, मैथा में आज शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर दे. के उप शिक्षा निदेशक सच्चिदानंद जी ने कहा कि सभी विद्यालयों को शासन के निर्देशानुसार प्रेरणा लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त करना है . यह तभी संभव है जब सभी शिक्षक ,अभिभावक मिल बैठकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लक्ष्य निर्धारण व क्रियान्वयन पर सहयोग करें.
इसके पूर्व मॉडल जूनियर हाई स्कूल सरैंया लालपुर पहुचनें पर उप शिक्षा निदेशक का स्वागत विद्यालय की कल्पना चावला गाइड कंपनी की बैंड पार्टी ने किया .इसके बाद उप शिक्षा निदेशक ने विद्यालय में आम,अमरूद व अनार के पौधों को रोपित किया.
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजनाथ द्विवेदी,कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एल. बी. सिंह, ए.आर. पी. अनूप अवस्थी,कृष्ण चन्द्र मिश्रा, मनीष अरोड़ा ,सुनीता यादव,संजय कुशवाहा व विद्यालय के शिक्षक शालनी वर्मा,निशा सिंह, अंचल कुमार,आकांक्षा, राहुल तिवारी व आ अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.