बरौर, जरसेन व मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले आयोजन
विकासखंड मलासा के बरौर, जरसेन व मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 139 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा उन्हें औषधि वितरित की गई.
पुखरायां,अमन यात्रा । रविवार को विकासखंड मलासा के बरौर, जरसेन व मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 139 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा उन्हें औषधि वितरित की गई. वहीं स्वास्थ्य मेले में स्पेशल मेगा कैंप लगागर लोगो का वैक्सीनेशन भी किया गया तथा उपजिलाधिकारी भोगनीपुर व प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केन्दों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा गया।
रविवार को विकासखंड के बरौर जरसेन तथा मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जहां मलासा में अलग-अलग रोग से पीड़ित 38 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टर नरेंद्र विश्वकर्मा तथा डॉ जयंत कटियार द्वारा किया गया तथा उन्हें औषधि वितरित की गई वहीं जरसेन में 46 तथा बरौर में 55 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टर सुरेश सचान तथा डॉक्टर शशि व डॉक्टर अपर्णा सचान द्वारा किया गया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर स्पेशल मेगा कैंप लगाया गया तथा लोगों को वैक्विनेशन की तीसरी खुराक दी गई. वहीं मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को परखा तथा बरौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास द्वारा किया गया जहां पर व्यवस्थाओं को देखकर प्रभारी चिकित्साधिकारी संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर मिथलेश पाल, हिमांशू, प्रबुद्ध सेन, राम प्रताप, ज्योति फार्मासिस्ट, सुधीर सचान एल टी, योगेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, एएनएम शशि भी मौजूद रहे।