कानपुर देहात

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

विकासखंड मलासा परिसर में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पेयजल स्वच्छता मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई

पुखरायां, अमन यात्रा। विकासखंड मलासा परिसर में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पेयजल स्वच्छता मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई.  वहीं बैठक में गैरहाजिर पाए गए अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध सम्पूर्ण सदन की सहमति से कार्यवाही किए जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने की बात कही गई। सोमवार को विकासखंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन एडीओ (आईएसबी) विमल सचान ने किया.  वहीं बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव ने भी प्रतिभाग लिया. इस अवसर पर बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पेयजल स्वच्छता जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण बाल विकास एवं पुष्टाहार पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना तथा स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार नियोजन इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई.

इस अवसर पर ए डी ओ आई एस बी विमल सचान ने बैठक में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रत्येक सप्ताह अपने अपने ग्राम पंचायत में बैठक करने की बात कही उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं को समूह को संचालित करने के लिए सरकार द्वारा 110000 की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है जिससे वह अपना छोटा सा कोई भी उद्योग शुरू कर सकतीं है तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में समूह को संचालित करने के लिए समूह सखी की नियुक्ति की जाएगी वहीं बैठक को सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने विकास कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधानों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी प्राथमिकता देने की बात कही वहीं ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान द्वारा बैठक में गैरहाजिर पाए गए अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को पत्र पत्र लिखे जाने की बात कही तथा बैठक में देर से आए सीडीपीओ पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा।

इस मौके पर जिला मंत्री डिंपल सचान,जेई लघु सिंचाई रमेश कुमार सूर्यवंशी, पूर्व जिला मंत्री भाजपा सत्यम सिंह चौहान, ग्राम प्रधान मलासा वीरेंद्र सिंह, विमल सचान,जिलेदार, मोहम्मद नफीस, ओमकार सिंह, रामप्रकाश,विनोद नायक,जसवीर सिंह, महमूद हसन, पंचायत सचिव बोस्की शर्मा,शशांक सिंह यादव, दीपक यादव,धीरू यादव, मोहम्मद जावेद,  ग्राम प्रधान गुढ़ाशेरपुर सहित समूह की महिलाएं तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Share
Published by
AMAN YATRA

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

10 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

11 hours ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

11 hours ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

11 hours ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

12 hours ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

12 hours ago

This website uses cookies.