पुखरायां, अमन यात्रा। विकासखंड मलासा परिसर में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पेयजल स्वच्छता मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई. वहीं बैठक में गैरहाजिर पाए गए अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध सम्पूर्ण सदन की सहमति से कार्यवाही किए जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने की बात कही गई। सोमवार को विकासखंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन एडीओ (आईएसबी) विमल सचान ने किया. वहीं बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजीत सिंह यादव ने भी प्रतिभाग लिया. इस अवसर पर बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पेयजल स्वच्छता जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण बाल विकास एवं पुष्टाहार पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना तथा स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार नियोजन इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस अवसर पर ए डी ओ आई एस बी विमल सचान ने बैठक में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रत्येक सप्ताह अपने अपने ग्राम पंचायत में बैठक करने की बात कही उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं को समूह को संचालित करने के लिए सरकार द्वारा 110000 की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है जिससे वह अपना छोटा सा कोई भी उद्योग शुरू कर सकतीं है तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में समूह को संचालित करने के लिए समूह सखी की नियुक्ति की जाएगी वहीं बैठक को सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने विकास कार्यों के संबंध में ग्राम प्रधानों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी प्राथमिकता देने की बात कही वहीं ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान द्वारा बैठक में गैरहाजिर पाए गए अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को पत्र पत्र लिखे जाने की बात कही तथा बैठक में देर से आए सीडीपीओ पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा।
इस मौके पर जिला मंत्री डिंपल सचान,जेई लघु सिंचाई रमेश कुमार सूर्यवंशी, पूर्व जिला मंत्री भाजपा सत्यम सिंह चौहान, ग्राम प्रधान मलासा वीरेंद्र सिंह, विमल सचान,जिलेदार, मोहम्मद नफीस, ओमकार सिंह, रामप्रकाश,विनोद नायक,जसवीर सिंह, महमूद हसन, पंचायत सचिव बोस्की शर्मा,शशांक सिंह यादव, दीपक यादव,धीरू यादव, मोहम्मद जावेद, ग्राम प्रधान गुढ़ाशेरपुर सहित समूह की महिलाएं तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.