ग्राम पंचायत बीबापुर में सोशल ऑडिट का सफलतम आयोजन
मलासा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीबापुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार को सोशल ऑडिट के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमे मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 22 के दौरान कराए गए विकास कार्यों की जांच की गई।
- वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कराए गए विकास कार्यों की जांच की गई।
पुखरायां,अमन यात्रा। मलासा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीबापुर स्थित पंचायत भवन में शनिवार को सोशल ऑडिट के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमे मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 22 के दौरान कराए गए विकास कार्यों की जांच की गई। बी आर पी शिवनरेश कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पंचायत बीबापुर में शनिवार को सोशल ऑडिट संबंधी बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता मनरेगा अध्यक्ष रामप्रसाद ने की वहीं ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021 22 में मनरेगा योजना के अंतर्गत कुल 6 विकास कार्य कराए गए जिनका स्थलीय निरीक्षण सोशल ऑडिट सदस्यों द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड लगे नहीं पाए गए और न ही कार्यों के आवेदन एकत्र करने की कोई प्रक्रिया की गई वहीं मनरेगा मजदूरों ने बताया कि कार्यस्थल पर प्राथमिक चिकित्सा किट की व्यवस्था नहीं रहती है साथ ही साथ श्रमिकों में मनरेगा के कार्य के प्रति जागरूकता का अभाव देखा गया.
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में कुल 6 आवास आवंटित किए गए जिनका स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आवास पूर्ण पाए गए परंतु आवासों में प्लास्टर नही पाया गया तथा आवासों में लाभार्थी का नाम योजना का नाम व वित्तीय वर्ष अंकित नही पाया गया। इस मौके पर टीम सदस्य अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, निर्मला सचान, रमेश चंद्र, पंचायत सचिव शशांक सिंह यादव, टीए अरविंद कुमार, रोजगार सेवक राजीव कुमार, पंचायत सहायिका अंजली कुमारी, ग्राम प्रधान भूरी देवी, ग्राम प्रधान अंगदपुर प्रेम पाल, ग्राम प्रधान बिहार जसवीर सिंह, राजू, गोविंद कुमार, राजेश कुमार, गोरेलाल, पूनम, अजय कुमार, अखिलेश, रोहित, सोनू, रामदास कठेरिया व राधाकृष्ण आदि लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।