कानपुर देहात,अमन यात्रा : लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला कराई जा रही है।कार्यशाला में प्रदेश के सभी एडी बेसिक, बीएसए और स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) प्रतिभाग कर रहे हैं।इसका बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। आज समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तरफ से बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय कानपुर देहात ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
ये भी पढ़े- पीएम-श्री योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में बनेंगे दो आदर्श विद्यालय
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश को निपुण बनाये जाने के जो लक्ष्य दिये गये है उसे पूरा करने के लिए सभी लोग कार्य करे। उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाना है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जनपद में निपुण भारत मिशन को पूरी गंभीरता से लेते हुये कार्य करें। कार्यशाला में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जो भी जानकारी प्रदान की गयी है। उसके अनुसार सभी लोग अपने जनपद में कार्य करें। उन्होंने कानपुर देहात जनपद की बीएसए की काफी तारीफ की।
मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर शिवखेड़ा ने कहा कि दुनिया सिर्फ नतीजों को ईनाम देती है, कोशिशों को नहीं। इस कारण जिंदगी में सफलता हासिल करनी है तो खुद से किए वायदों के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहें।प्रमुख सचिव बेसिक दीपक कुमार ने कहा कि इस 2 दिवसीय कार्यशाला में आप लोगों के लिये मोटिवेशनल, टेक्नोलॉजी, ग्रुप लर्निंग एवं अकादमिक डिजाइन्स सेशन्स को सम्मिलित किया गया है जिनका लाभ आप प्राप्त करें और यहाँ से जाने के बाद अपने जनपद के लिये एक माइक्रोप्लान अवश्य बनायें।
ये भी पढ़े- मक्का,बाजरा एवं ज्वार में लगने वाले प्रमुख कीट एवं उनका प्रभावी नियंत्रण
निपुण भारत मिशन की दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि कोई भी कार्य निश्चित करके किया जायेगा तो अवश्य पूरा होगा।आपकी सक्रियता ही आपका परिचय पत्र है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज को बदल सकता है। किसी भी समाज और देश की तकदीर बदलने में शिक्षा और शिक्षक की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते बल्कि वे हर काम अलग ढंग से करते हैं। आप सभी को बेसिक शिक्षा विभाग को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। इस अवसर पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनन्द, संयुक्त निदेशक बेसिक गणेश शंकर, समस्त एडी बेसिक, समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त एसरजी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.