कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती पर भव्यतम कार्यक्रमों का आयोजन
महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती स्वर्णिम वर्ष 50 वी के उपलक्ष्य में आज प्रातः 7:00 बजे कस्बे के सराफा बाजार स्थित अग्रवाल सभा भवन से साइकिल रैली निकाली गई।साइकिल रैली को अग्रवाल सभा से मुरारी लाल गोयल,अरविन्द सिंघल,महेश सिंघल,मनमोहन सिंघल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

- साइकिल रैली को अग्रवाल सभा से मुरारी लाल गोयल,अरविन्द सिंघल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
- अनुभव अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती को लेकर दिनांक 26 सितम्बर को अग्रवाल सभा भवन से सायं 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
पुखरायां,अमन यात्रा : महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती स्वर्णिम वर्ष 50 वी के उपलक्ष्य में आज प्रातः 7:00 बजे कस्बे के सराफा बाजार स्थित अग्रवाल सभा भवन से साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली को अग्रवाल सभा से मुरारी लाल गोयल,अरविन्द सिंघल,महेश सिंघल,मनमोहन सिंघल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली का कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया। साइकिल रैली अग्रवाल सभा भवन से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख स्थानों से होते हुए पुनः अग्रवाल सभा भवन में आकर समाप्त हुई। वही कस्बे के मंडी समिति पुखरायां में छोटे बच्चों की साइकिल रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें कई छोटे-छोटे बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमे ग्रुप ए में प्रथम विहान अग्रवाल,द्वतीय शौर्य गोयल,ग्रुप बी (लड़के) प्रथम गर्वित अग्रवाल, ग्रुप बी (लडकिया) में प्रथम राधिका गोयल,दुतीय भूमि गोयल ग्रुप सी (लड़के) प्रथम लक्ष्य कंछल,दुतीय ओजस गोयल ग्रुप सी (लकड़िया) प्रथम आशी गोयल,दुतीय गौरी गोयल ग्रुप डी (लड़के)प्रथम शौर्य मित्तल दुतीय युवराज अग्रवाल, शुभ अग्रवाल ग्रुप डी (लड़कियां) में प्रथम नित्या गोयल,दुतीय अनन्या अग्रावल रही इसी प्रकार अग्रवाल सभा भवन में चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनुभव अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, रजत गर्ग, गौरव अग्रवाल, प्रतीक सिंघल, प्रफुल्ल गोयल, शुभम बंसल, ऋषि गोयल, शिवम गर्ग, शिखर गोयल, नवनीत गर्ग, सृजन बंसल,मनु अग्रवाल,मुकुल मित्तल,अमन अग्रवाल,सत्यम अग्रवाल,उत्कर्ष गोयल,मोहत गोयल,पुलकित गोयल आदि लोग मौजूद रहे। श्री अग्रवाल सभा पुखराया के कार्यकर्ता अनुभव अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती को लेकर दिनांक 26 सितम्बर को अग्रवाल सभा भवन से सायं 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो अग्रवाल सभा भवन से प्रारंभ होकर सर्राफा बाजार बरतन बाजार नेतराम गली, पुखरायां बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः अग्रवाल सभा भवन में आकर समाप्त होगी। इसके बाद अग्रवाल सभा भवन में चित्र पूजन, आरती एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।