कानपुर देहात
होली में मायके से नहीं आना चाह रही थी पत्नी, गुस्से में पति ने ब्लेड से जीभ को काटकर किया अलग
गोपालपुर निवासी 27 वर्षीय मजदूर मुकेश कुमार ने पत्नी को फोन किया और कहा कि वह घर आ जाए। इसके बाद भी पत्नी का जवाब न ही था। मुकेश उसे मनाता रहा और कहा कि होली करीब है इसलिए वह घर आ जाए और साथ में त्योहार मनाएंगे।
