निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से लेना होगा प्रशिक्षण
निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता व लीडरशिप विकसित करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अगस्त से शुरू हो चुका है।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता व लीडरशिप विकसित करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अगस्त से शुरू हो चुका है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जुड़ने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को दीक्षा एप से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है और हर सप्ताह तीन कोर्स भेजे जा रहे हैं। इसमें दो अकादमिक कोर्स और एक मैनेजमेंट & लीडरशिप कोर्स होता है। प्रत्येक प्रशिक्षण की अवधि आधे घंटे की होती है। सभी बीएसए व बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से जोड़ें।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सातवें सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कोर्स 19, 20 और 21 के लिंक आज जारी किए गए हैं जिसमें सभी शिक्षकों को ज्वाइन करना है। डाइट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ, एसआरजी, केआरपी, एआरपी, डाइट मेंटर को इस अनिवार्य प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ने को निर्देशित किया गया है।