कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
क्या है अंडे का फंडा , जानिये हमारे साथ
लंबे वक्त से ये बहस चलती आ रही है कि अंडा शाकाहारी हैं या मांसाहारी ? लोग अलग-अलग दलीलों के साथ अपनी बातों को साबित करने में जुटे रहते हैं। कोई कहता है कि मुर्गी अंडा देती है इसलिए वो मांसाहारी है, लेकिन कुछ लोग इस दलील को ये कहकर काट देते हैं कि दूध भी तो जानवर ही देते हैं तो वो भी मांसाहारी हुआ।

- अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी आइए इस भ्रम को करते हैं दूर
कानपुर देहात, अमन यात्रा : लंबे वक्त से ये बहस चलती आ रही है कि अंडा शाकाहारी हैं या मांसाहारी ? लोग अलग-अलग दलीलों के साथ अपनी बातों को साबित करने में जुटे रहते हैं। कोई कहता है कि मुर्गी अंडा देती है इसलिए वो मांसाहारी है, लेकिन कुछ लोग इस दलील को ये कहकर काट देते हैं कि दूध भी तो जानवर ही देते हैं तो वो भी मांसाहारी हुआ। यानी अगर दूध शाकाहारी है तो अंडा भी ? ये बहस खत्म नहीं होती लेकिन वैज्ञानिकों ने इस बहस का जवाब खोज निकाला है।
अंडा शाकाहारी या मांसाहारी-
अंडा वेज है या नॉनवेज इसपर हर बहस को आज विराम कर दें क्योंकि वैज्ञानिकों ने इसका साइंटिफिक जवाब खोज निकाला है। अधिकांश लोग ये सोचकर अंडा नहीं खाते कि वो मुर्गी से निकलता है तो इसलिए मांसाहारी है लेकिन आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाले अधिकांश अंडे अनफर्टिलाइज्ड होते हैं, यानी इन अंडों से कभी चूजे बाहर नहीं आ सकते। वैज्ञानिकों ने इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अंडे में 3 लेयर होते हैं जिसमें सबसे ऊपरी परत छिलका, दूसरा सफेदी वाला हिस्सा यानी एल्बुमेन और तीसरा अंडे की जर्दी यानी योल्क होता है। रिसर्च में पाया गया कि सफेदी वाला हिस्सा सिर्फ प्रोटीन है जिसमें कोई भी एनिमल सब्सटांस नहीं होता। यानी जो अंडे का वाइट वाला पार्ट है वो पूरी तरह से वेज होता है। अंडे की जर्दी यानी योक में प्रोटीन के अलावा कोलेस्ट्रोल और फैट होता है। बाजार में मौजूद अंडे अधिकांश अनफर्टिलाइज्ड एग होते हैं। यानी ये जरूरी नहीं है कि अंडा देने के लिए मुर्गी मुर्गे के संपर्क में आई हो। मुर्गी जब 6 महीने की हो जाती है तो वो अंडे देने लगती है।अनफर्टिलाइज्ड एग से कभी चूजे नहीं निकलते हैं। यानी अंडे में कोई चूजे वाला हिस्सा नहीं है यानी अंडा मांसाहारी नहीं बल्कि शाकाहारी है।
क्या है अंडे का फंडा-
अब सवाल उठता है कि अगर बाजार में मिलने वाला अंडा शाकाहारी हैं तो मांसाहारी अंडों की पहचान कैसे होगी। आपको बता दें कि जो अंडे मुर्गी – मुर्गे के संपर्क में आने के बाद होते हैं वो फर्टिलाइज्ड एग यानी मांसाहारी अंडा कहा जाता है। इन अंडों में गैमीट सेल्स होते हैं जो इन्हें मांसाहारी बना देता है। अगर बात करें कि शाहाकारी और मांसाहारी अंडों की पहचान कैसे होगी तो बता दें कि ये बहुत आसान है। अंडों को खांचे में भरकर उसके नीचे बल्ब जला दीजिए, जिन अंडों से रोशनी आरपार हो जाए यानी वो वेज अंडे हैं और जिसमें रोशनी आरपार न हो वे गैमीट वाले अंडे यानी मांसाहारी हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.