महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती स्वर्णिम वर्ष
महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती स्वर्णिम वर्ष 50 वी के उपलक्ष्य मे अग्रसेन बाल मेला कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ जिसका शुभारंभ अवध किशोर गोयल,दीपा गर्ग,संगीता गोयल,अनुभव अग्रावल ने दीप प्रज्वलित कर किया वही मेला में लगे स्टाल का शुभारंभ संजय बंसल ने फीता काट कर किया.

- महिलाओ ओर बच्चो ने शानदार पकवान बनाकर लोगो का मन जीत लिया
पुखरायां,अमन यात्रा : महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती स्वर्णिम वर्ष 50 वी के उपलक्ष्य मे अग्रसेन बाल मेला कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ जिसका शुभारंभ अवध किशोर गोयल,दीपा गर्ग,संगीता गोयल,अनुभव अग्रावल ने दीप प्रज्वलित कर किया वही मेला में लगे स्टाल का शुभारंभ संजय बंसल ने फीता काट कर किया वही मेला में एक दर्जन स्टाल लगाकर महिलाओ ओर बच्चो ने शानदार पकवान बना लोगो का मन जीत लिया मेले मे गुंजन ओर वर्षा गोयल ने साउथ इंडियन डिलाइट,इवेन गोयल ने बच्चा पार्टी,राधा गर्ग ने राजस्थानी मसाला दाल बाटी, प्रिंसी गर्ग ने प्रिंसी हेयर,सक्षम सिंघल ने सिंघल फास्ट फूड,रक्षा अग्रवाल ने वान्या स्पेशल,प्रियम गर्ग ने खट्टे मीठे बतासे,पूजा गर्ग ने मैगी पॉइंट,हंसा ओर नित्या गर्ग ने चौका,प्रिया गोयल ओर दिव्या मित्तल ने तेरी मेरी यारी सबसे प्यारी, महालक्ष्मी गोयल ने डेलीशेस फ़ूड कार्नर के नाम से शानदार स्टाल लगाए जिसमे प्रथम पुरस्कार साउथ इंडियन डिलाइट, दूसरा पुरुस्कार राजस्थानी मसाला डाल बाटी ओर तीसरा पुरुस्कार डेलीशेस फ़ूड कार्नर को मिला है।
ये भी पढ़े- क्या है अंडे का फंडा , जानिये हमारे साथ
कार्यक्रम के दौरान अनुभव अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, रजत गर्ग, गौरव अग्रवाल, प्रतीक सिंघल, प्रफुल्ल गोयल, शुभम बंसल, ऋषि गोयल, शिवम गर्ग, शिखर गोयल, नवनीत गर्ग, सृजन बंसल,मनु अग्रवाल,मुकुल मित्तल,अमन अग्रवाल,सत्यम अग्रवाल,उत्कर्ष गोयल,मोहत गोयल,पुलकित गोयल,प्रणय अग्रवाल,हर्षित गर्ग,प्रशांत गोयल,सोनिया गोयल,संगीता गोयल,अपेक्षा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल,मोनिका गर्ग,जाहन्वी गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।
श्री अग्रवाल सभा पुखराया के कार्यकर्ता अनुभव अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती को लेकर दिनांक 21 सितम्बर को पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पहुँचकर रक्तदान महादान करे।