डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर सीडीओ सौम्या ने विभागीय अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
विकासखंड संदलपुर की ग्राम पंचायत कोरौवा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप तीव्रता से एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।

- अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराते हुए, व्यवस्थाओं को शीघ्र करें दुरुस्त:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा : विकासखंड संदलपुर की ग्राम पंचायत कोरौवा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप तीव्रता से एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
जिसमे मुख्य रुप से अमृत सरोवर फाउंटेन व चारों तरफ जाली लगाने के लिए, अमृत वाटिका, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभागों की प्रगति की विस्तार से बिन्दुवार रहें। समीक्षा की। जिसमें कुछ जगह पर जलभराव भी देखा गया उन्हें जल्द से जल्द इंसुलेटर लगाकर जल निकलवाने के निर्देश दिए। जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर, जूनियर हाईस्कूल के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जो कार्य ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े हुए है जैसे पीडब्ल्यूडी सड़क, गलियों की मरम्मत, खेल मैदान व पंचायत भवन प्रस्तावित है जिसमे उन्होंने ग्राम पंचायत में सभी कार्यों को सतर्कता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिया। डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को भ्रमण करायें और योजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडे, पीडी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र, विकासखंड अधिकारी धनप्राप्त यादव, ग्राम प्रधान आरती कटियार, प्रधान प्रतिनिधि सुमित कटियार, ग्राम विकास अधिकारी सुब्बलाल एवं गांव के सभी संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.