उत्तरप्रदेश
बुलंदशहर: AAP नेता संजय सिंह का सियासी वार, बीजेपी को बताया गुंडों की पार्टी
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अडानी और अंबानी की गुलाम है. ये लोग देश, किसान और अन्नदाताओं के गद्दार हैं. देश में 130 करोड़ लोगों की नहीं बल्कि दो गुलामों की सरकार चल रही है. जिसके मालिक अडानी और अंबानी हैं.

बीजेपी अडानी और अंबानी की गुलाम
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अडानी और अंबानी की गुलाम है. ये लोग देश, किसान और अन्नदाताओं के गद्दार हैं. देश में 130 करोड़ लोगों की नहीं बल्कि दो गुलामों की सरकार चल रही है. जिसके मालिक अडानी और अंबानी हैं. कृषि कानून उन्हीं के लिए लाया गया है. गद्दार लोग देश की गद्दी पर बैठे हैं. मोदी और उनकी सरकार सीधे-सीधे अडानी और अंबानी की गुलाम है. अडानी और अंबानी के गुलामों से ज्यादा उम्मीद भी नहीं कि जा सकती है. अपने हक के लिए सबको सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अडानी और अंबानी की गुलाम है. ये लोग देश, किसान और अन्नदाताओं के गद्दार हैं. देश में 130 करोड़ लोगों की नहीं बल्कि दो गुलामों की सरकार चल रही है. जिसके मालिक अडानी और अंबानी हैं. कृषि कानून उन्हीं के लिए लाया गया है. गद्दार लोग देश की गद्दी पर बैठे हैं. मोदी और उनकी सरकार सीधे-सीधे अडानी और अंबानी की गुलाम है. अडानी और अंबानी के गुलामों से ज्यादा उम्मीद भी नहीं कि जा सकती है. अपने हक के लिए सबको सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
यूपी में चुनाव लड़ेगी ‘आप’
संजय सिंह ने चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव के साथ यूपी में पंचायत और निकाय चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि यूपी में मिड-डे मील में नमक रोटी मिल रही है. मासूम बच्चों से हैवानियत होती है और बरसात में अस्पताल स्विमिंग पूल बन जाते हैं. बिजली की दरें आसमान छू रही हैं और लोग आत्महत्या कर रहे हैं. प्रदेश के लोगों के सामने आम आदमी पार्टी नए विकल्प के रूप में आई है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.