लखनऊउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
परिषदीय टीचर 50 घंटे की ट्रेनिंग से होंगे अपग्रेड, होगा पढ़ाई की क्वालिटी में सुधार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी शिक्षकों को प्रति वर्ष 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। इसका उद्देश्य वर्तमान शिक्षा की गतिविधियों से शिक्षकों को अपग्रेड करना है।
कानपुर देहात, अमन यात्रा : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी शिक्षकों को प्रति वर्ष 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है। इसका उद्देश्य वर्तमान शिक्षा की गतिविधियों से शिक्षकों को अपग्रेड करना है। अच्छे शिक्षक होंगे तो पढ़ाई की गुणवत्ता अच्छी होगी
ये भी पढ़े- यूपी सरकार का पुरानी पेंशन देने से फिर इंकार, सदन में बताया एनपीएस को बेहतर
बच्चों की पढ़ाई में सुधार के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। पढ़ाई की क्वालिटी सुधारने के लिए पहले टीचर को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग की मदद से टीचर अपनी स्किल में सुधार कर पाएंगे जिससे वो क्लास में बच्चों को अच्छी तरह पढ़ा पाएंगे। इस दौरान किसी भी तरह की टीचरों की समस्या का समाधान भी किया जाएगा जो उन्हें बच्चों को पढ़ाने के दौरान आती हैं।