समाजसेवी महिला ने स्कूली बच्चों को स्टेशनरी फल और बिस्किट वितरित किए
समाजसेवी महिला ने स्कूली बच्चों को स्टेशनरी फल और बिस्किट वितरित किए। जिससे स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे। सोमवार को रसूलाबाद क्षेत्र के खेमनिवादा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में ड्रीम्स फाउंडेशन के फाउंडर नितिन शुक्ला के निर्देश पर संगठन की सदस्य नित्या बाजपेई ने बच्चों को टिफिन,पेन, पेंसिल, पेन बॉक्स, फल,बिस्कुट इत्यादि वितरित किए।
रसूलाबाद,अमन यात्रा । समाजसेवी महिला ने स्कूली बच्चों को स्टेशनरी फल और बिस्किट वितरित किए। जिससे स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे। सोमवार को रसूलाबाद क्षेत्र के खेमनिवादा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में ड्रीम्स फाउंडेशन के फाउंडर नितिन शुक्ला के निर्देश पर संगठन की सदस्य नित्या बाजपेई ने बच्चों को टिफिन,पेन, पेंसिल, पेन बॉक्स, फल,बिस्कुट इत्यादि वितरित किए।
ये भी पढ़े- नरेंद्र दामोदर दास मोदी के विकास मॉडल का देशवासियों पर प्रभाव पड़ा : मानवेंद्र सिंह
इसके अलावा करंझाई में स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी उन्होंने समस्त पंजीकृत बच्चों को स्टेशनरी बांटीं। संगठन के सदस्य नित्या बाजपेई ने बताया कि उनका संगठन लगातार लोगों के बीच में जाकर लोगों की मदद करता है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए स्टेशनरी,किताबें भी प्रदान करता है। अब उनका संगठन नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों की मदद करने के लिए आतुर रहेगा। जिसको लेकर उन्होंने संगठन के दिशा निर्देश पर यह शुरुआत की है। इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक अर्चना मिश्रा, स्वेजल तिवारी, ग्राम प्रधान जय चंद्र सिंह, निर्मला देवी, किरण देवी आदि रहीं।