पुखरायां, अमन यात्रा। बुधवार को विकासखंड मलासा के अंतर्गत देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में नवरात्रि के दिनों में जन्मी हुई कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया वहीं माता पिता को गौरव सम्मान पत्र एवं उपहार भी वितरित किए गए।
बुधवार को विकासखंड के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में शारदीय नवरात्रि में जन्मी कन्याओं का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजकिशोर ने अपने संबोधन में कहा कि कन्याओं के सम्मान में समाज में ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करना है जो भारतीय समाज में लड़के को श्रेष्ठता व अनिवार्यता के मिथक को तोड़ने वाले हों,समाज में बेटा व बेटी का बराबर का अधिकार हो,महिलाओं की राजनीति में परस्पर भागेदारी हो उन्होंने बेटियों के महत्त्व को विस्तृत रूप से बताते हुए बेटियों को पूज्यनीय बताया वहीं कार्यक्रम में शारदीय नवरात्रि में जन्मी कन्याओं रोहिनी एवं सरस्वती का जन्मोत्सव केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
ये भी पढ़े- अलग-अलग रोगों से पीड़ित करीब 620 मरीजों का डाक्टरों ने किया उपचार, बांटी मुफ्त दवाएं
इस अवसर पर उनके माता पिता को गौरव सम्मान पत्र तथा उपहार भी भेंट किए गए तथा ढेर सारी बधाईयां भी दी गईं।इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार,सेंट्रल मैनेजर प्रोबेशन रिया चौधरी,जूनियर मैनेजर,निधि सचान,डॉक्टर प्रत्यूष,डॉक्टर जया श्रीवास्तव,डॉक्टर अर्शी आजमी,डॉक्टर आफताब आलम,राजेश प्रजापति, एलटी योगेंद्र सिंह,प्रबुद्ध सेन गौतम, अमित कुमार,संजीव कुमार, स्टाफ नर्स प्रतिमा सचान भी मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.