कानपुर देहातउत्तरप्रदेशप्रयागराजफ्रेश न्यूज

तबादला नीति जारी कर भूल गए अफसर, जिले के अंदर छह साल से नहीं हुआ है शिक्षकों का तबादला

बेसिक शिक्षा विभाग में नेताओं एवं अधिकारियों की कार्यशैली के बीच लटक गई शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया

कानपुर देहात, अमन यात्रा : शिक्षकों के जिले के अंदर के तबादले, अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले और पदोन्नति के मामले नेताओं और अफसरों के बीच अटक गए हैं। परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर तबादला व समायोजन की नीति जारी कर देने के बाद भी अफसर भूल गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब छह साल बाद नीति तय की, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने 27 जुलाई को ऑनलाइन स्थानांतरण व समायोजन करने का आदेश जारी किया था।

ये भी पढ़े-  पहल: शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन परिषदीय स्कूलों में बच्चों को कराया जाएगा कन्या भोज

उसी आदेश में दस दिन में पोर्टल खोलने की बात भी लिखी थी लेकिन दो महीने के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। पहले तो हाईकोर्ट के आदेश पर मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) शिक्षकों के स्कूल आवंटन की वजह से प्रक्रिया रुकी रही। फिर 15 व 16 सितंबर को एमआरसी शिक्षकों को भी विद्यालय आवंटन के बावजूद कोई हलचल नहीं है। शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के तबादले नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 के मानक पर होने हैं। तबादलों में विद्यालय के सरप्लस शिक्षकों को ही विकल्प देने का मौका मिलेगा। ये शिक्षक विभाग की ओर से तय स्कूलों में से 25 स्कूलों का विकल्प दे सकेंगे।

ये भी पढ़े-  सीएसजेएमयू में स्वच्छ भारत हरित भारत के तहत बीओबी ने दिया ट्रैक्टर 

अन्य शिक्षकों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। यदि एक ही जिले में पति व पत्नी शिक्षक के रूप में तैनात हैं और वे दोनों सरप्लस सूची में नहीं है तो तबादला नहीं पा सकेंगे। शिक्षकों को 30 अप्रैल की छात्र संख्या के आधार पर सरप्लस चिन्हित किया जा रहा है जबकि स्कूलों में बच्चों का प्रवेश 30 सितंबर तक होता है। फिलहाल जो भी शासनादेश जारी किया गया उसी के अनुसार स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए पता नहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री और अफसरों की नींद कब खुलेगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button