विवेक सिंह, खागा/फतेहपुर। विभिन्न घाटों पर होने वाले मूर्ति विसर्जन के दौरान भी ट्रैक्टर पर सवारियां नहीं बैठेंगी।कोई नशा करके नहीं चलेगा।किसी भी प्रकार के उपद्रव की इजाजत नहीं होगी।ऐसा होता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। घाटों पर अनावश्यक भीड़ नहीं एकत्र होने दी जाएगी।विसर्जन के बाद सीधे श्रद्धालु अपने घर की ओर लौट जाएंगे।
ये भी पढ़े- घर बैठे कैसे रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं, पढ़े सम्पूर्ण जानकारी
एसडीएम मनीष कुमार से ली गई जानकारी के अनुसार मूर्ति के साथ तीन से चार लोग ही बैठेंगे ताकि मूर्ति डिस्टर्ब न हो बाकी किसी भी प्रकार से ट्रैक्टर पर सवारियां लद कर नहीं जाएंगी।कानपुर में हुए हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और कोई ऐसी अनहोनी नहीं होने दी जाएगी जिससे लोगों को परेशानी हो इसलिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है कि कोई भी ट्रैक्टर सवारियों से लदा न हो अन्यथा ट्रैक्टर सीज कर दिया जाएगा। लोगों की सुरक्षा भी पुलिस प्रशासन के दायित्व में शामिल है।
उन्होंने बताया कि विसर्जन के समय कोई भी व्यक्ति अगर शराब पिए हुए पाया गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। उधर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक सुल्तानपुर घोष अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रैक्टरों के आने और जाने के अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं।गोताखोर तैनात किए जाएंगे।लाइफ जैकेट के साथ सारी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। महिला कांस्टेबल से लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। स्टैंड भी बनाया गया है।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.