सीता की खोज, लंकादहन लीला का सुंदर मंचन किया गया
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में लवकुश दल दशहरा कमेटी के तत्वाधान में विगत दो अक्टूबर से आयोजित चार दिवसीय रामलीला के तीसरे दिवस में मंगलवार को दूर दराज से आए कलाकारों द्वारा हनुमान जी का लंका में प्रवेश तथा लंकादहन लीला का सुंदर मंचन किया गया।

पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरौर कस्बे में लवकुश दल दशहरा कमेटी के तत्वाधान में विगत दो अक्टूबर से आयोजित चार दिवसीय रामलीला के तीसरे दिवस में मंगलवार को दूर दराज से आए कलाकारों द्वारा हनुमान जी का लंका में प्रवेश तथा लंकादहन लीला का सुंदर मंचन किया गया ।इस दौरान दशानन के अट्ठहास से वातावरण गूंज उठा।मंगलवार को बरौर कस्बे के रामलीला मैदान में लवकुश दल दशहरा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय रामलीला के तीसरे दिन दूर दराज से आए कलाकारों ने हनुमान जी का लंका में प्रवेश व लंका दहन लीला का सुंदर मंचन किया।
सीता माता की खोज मे लंका पहुंचकर हनुमान जी ने अशोक वाटिका को उजाड़ दिया जिसे देखकर सभी ने आनंद उठाया वहीं कलाकारों ने लंका दहन का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान अशोक वाटिका में किए गए मनोरंजक दृश्यों को देखकर बच्चों ने खूब आनंद लिया।लीला में राम की भूमिका राम जी तिवारी ने निभाई लक्ष्मण की भूमिका हर्ष तिवारी ने लंकेश की भूमिका दलवीर सिंह यादव ने विभीषण की भूमिका पुत्तन लाल शर्मा ने सीता की भूमिका मधुरम राजपूत ने मेघनाद की भूमिका मानसिंह यादव ने तथा हनुमान की भूमिका कमलेश सविता ने निभाई।
इस मौके पर आयोजक मंडल से राजू चौधरी, बॉबी सचान,राजकुमार कमल,सोनू कमल,बेदू सचान,विजय कमल राजेश अवस्थी,गोलू द्विवेदी,उत्तम अवस्थी, ओम सचान,मूलचंद्र सैनी,आलोक गुप्ता,अमित कमल,कमलेश गुप्ता,रीतेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।