डीएम नेहा जैन ने अव्यवस्थाएं मिलने पर लगाई कड़ी फटकार दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा उच्च प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, पुखरायां, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां व प्राथमिक विद्यालय वार्ड 12 पुखरायां नगर, अमरौधा का किया औचक निरीक्षण व कमी मिलने पर तत्काल दुरुस्त करने के साथ ही सुइच्छा जाग्रत कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु करें कार्य।
- शिक्षक अपने महत्व को समझते हुए छात्र/छात्राओं की शिक्षण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें : जिलाधिकारी
- कायाकल्प मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में कार्य तीव्रता से कराएं।
- निपुण लक्ष्य के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा प्रदान करें।
- मॉडल बाल वाटिका का निर्माण कराएं : नेहा जैन
पुखरायां ,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा उच्च प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, पुखरायां, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां व प्राथमिक विद्यालय वार्ड 12 पुखरायां नगर, अमरौधा का किया औचक निरीक्षण व कमी मिलने पर तत्काल दुरुस्त करने के साथ ही सुइच्छा जाग्रत कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु करें कार्य। उन्होनें सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, का निरीक्षण किया, जिसके द्वारा पर आते ही उन्हें विद्यालय का लेवल आर0सी0सी से नीचे होने पर उन्होंने तत्काल जे0ई0, नगर पालिका को रेन वाटर संयत्र को ढलान के अनुरूप दिए जाने के निर्देश दिए। विद्यालय की कक्षाओं में विद्युत कनेक्शन व पंखा न होने के फलस्वरूप घोर निंदा करते हुए कड़ी फटकार लगाई तथा शीघ्र आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश संबंधित को दिए।
ये भी पढ़े- सराहनीय कार्य : 3,65,000 रुपये, बैंक खाते में वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
उन्होंने हाल ही में नगर पालिका द्वारा कराए गये कायाकल्प कार्यों का निरीक्षण करते हुए किये गए कार्य की गुणवत्ता में कमी के दृष्टिगत तत्काल व्यवस्थित रूप से कार्य किये जाने के निर्देश दिए। उन्होनें किचन में मसालों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु शेल्फ तैयार किये जाने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्या द्वारा बताया गया कि विद्यालय में गणित के शिक्षक न होने से शिक्षण गुणवत्ता प्रभावित होती है, उन्होनें फर्नीचर की कमी भी दर्शायी व बताया कि अभी तक नया फर्नीचर विद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि अभी तक विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि प्राप्त न होने से अभी तक रंगाई पुताई का कार्य नही हो पाया है। उन्होंने मध्यान भोजन व शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति सही पाई व विद्यालय में कुल पंजीकृत 101 के सापेक्ष 92 बच्चों की उपस्थिति पाने पर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्यालय से बाहर आते वक्त नगर पालिका क्षेत्र शास्त्री नगर में गंदगी व जल भराव से पीड़ित महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई जिसका मौके पर सत्यापन कर बताया गया कि उक्त सड़क का टेंडर प्रक्रियाशील है व ज़हीघ्र इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़े- मुलायम की लंबी उम्र के लिए सपा कार्यालय में हुआ हवन
उन्होंने सुअर बाड़ों को किसी अन्य स्थान पर स्थापित किये जाने के साथ ही नियमित साफ सफाई, साफ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी पुखरायां नगर को दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पुखरायां नगर को वार्ड वार चौपाल लगाकर शिकायतें सुकर उनके निस्तारण व जिन स्थानों पर जिस वार्ड में कार्य किया जाना है उसे वाल पेंटिंग के माध्यम से जनता के मध्य प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय निवासियों द्वारा कूड़ा घरों के सामने फेके जाने से बीमारियों व बदबू का खतरा बताया जिसके दृष्टिगत उन्होंने कूड़े को निर्धारित डंपिंग स्थान पर ही केंद्रित किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने नगर क्षेत्र हेतु आयी 190 स्ट्रीट लाइट में प्रत्येक की जो टैगिंग सहित फ़ोटो व जिसके घ्र के सामने लगी है उसके नाम की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी पुखरायां नगर को दिए। उन्होंने समीप स्थित सुखराई तालाब(अमृत सरोवर) को गंदा देख कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल साफ कराये जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढ़ रहे लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों की नहीं हुई फीस की प्रतिपूर्ति
तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां का भी निरीक्षण किया जहां तीन शेड खराब होने की बात संज्ञान में आई जिसके दृष्टिगत तत्काल उसका एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश डाइट प्राचार्य को दिए। उन्होंने प्रशिक्षण हेतु कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा निर्माणाधीन प्रशिक्षण कक्षों का भी निरीक्षण किया जिसमें प्रारंभिक रूप से प्लास्टर कार्य किया जा चुका था तथा बताया कि यह परियोजना 1.15 करोड़ की लागत से बनना था जिसकी अभी तक पूर्ण राशि प्राप्त नही हुई है। उन्होंने नवनिर्मित ऑडिटोरियम का भी अवलोकन किया जिसकी उन्होंने सराहना भी की। उन्होंने प्रांगण में हिबुपसिहिय प्राथमिक विद्यालय, पुखरायां नगर का भी निरीक्षण किया, जहां कुल पंजीकृत 220 बच्चों में से मात्र 80 बच्चे उपस्थित पाए गए, जिसपर कड़ी फटकार लगाते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रधानाध्यापिका को दिए।
उन्होंने विद्यालय में हुए इंटरलॉकिंग कार्य को भी देखा व स्थल को देखते हुए प्रांगण में एक आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित शिक्षिकाओं से निपुण लक्ष्य की जानकारी चाही, जिसको न बताने पर कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षण कार्यों में रुचि लेकर गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य डाइट को इस प्राथमिक विद्यालय को गोद दिया व शीघ्र विद्यालय को मॉडल विद्यालय में परिवर्तित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की उपस्थिति में खासी कमी का कारण स्पष्ट करने व जांच कर आख्या प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक/पूर्व प्राथमिक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है एवं इसमें किसी भी प्रकार से शिथिलता न बरतें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पुखरायां नगर को विद्यालय में गार्डन, झूले आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान चैयरमैन सत्यप्रकाश संखवार, अधिशासी अधिकारी पुखरायां नगर अजय कुमार, व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देवेंद्र स्वरूप सचान सहित जे0ई0 नगर पालिका कैलाश व कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 जे0ई0 सहित शिक्षक उपस्थित रहे।