औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बैंक कर्मियों पर सख्त हुए डीएम, कहा कार्यशैली सुधारें वरना होगी कार्रवाई
लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में आना कानी करने पर औरैया के डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बैंकों पर सख्त रूख अपनाया है। एक बैठक में डीएम ने कहा कि जो कर्मचारी अपनी कार्यशौली नहीं सुधारेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अमन यात्रा,औरैया। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में आना कानी करने पर औरैया के डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बैंकों पर सख्त रूख अपनाया है। एक बैठक में डीएम ने कहा कि जो कर्मचारी अपनी कार्यशौली नहीं सुधारेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने बैंक कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। यदि शिथिलता जारी रही तो इसे भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध आरबीआइ को लिखा जाएगा एवं एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में लाभार्थियों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराया जायें। सरकारी योजनाओं पर बैक कर्मी विशेष ध्यान दें। अधिकारियों से कहा कि वह भी बैंक कर्मियों से सम्पर्क में रहकर योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचायें। किसान सम्मान निधि की धनराशि पात्र व्यक्तियों के खाते में ही भेजे जाये अधिक से अधिक किसानों के केसीसी कार्ड बनवाया जाए किसानो को उचित सम्मान दिया जाए जो भी योजनाएं किसान संबंधी हो उनका पूरा लाभ किसानों तक पहुंचाया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.