एनएचआई पेट्रोलिंग इंचार्ज एमए सिद्दीक़ी ने ब्रिज के ऊपर हुए गड्ढे को सूचना मिलते ही भरवाया
झांसी कानपुर हाईवे देवीपुर ब्रिज के ऊपर हुए गड्ढे को सूचना मिलते ही भर दिया गया। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था आज एनएचआई पेट्रोलिंग इंचार्ज एमए सिद्दीकी साहब को देवीपुर के कुछ लोगों ने झांसी कानपुर में हुए गड्ढे की सूचना दी गांव वालों ने सिद्दीकी साहब को बताया कि अभी हुई बरसात के कारण पुल पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है.
विमल गुप्ता, देवीपुर। झांसी कानपुर हाईवे देवीपुर ब्रिज के ऊपर हुए गड्ढे को सूचना मिलते ही भर दिया गया। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था आज एनएचआई पेट्रोलिंग इंचार्ज एमए सिद्दीकी साहब को देवीपुर के कुछ लोगों ने झांसी कानपुर में हुए गड्ढे की सूचना दी गांव वालों ने सिद्दीकी साहब को बताया कि अभी हुई बरसात के कारण पुल पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है , जिससे रात में जब कोई गाड़ी तेजी से गड्ढे में गिरकर निकलती है तो आसपास के मकान हिल जाते हैं जिससे मकानों में दरारें आ गयी हैं और रात में लोगों की तेज आवाज से नींद भी खुल जाती है।
ये भी पढ़े- महिला शिक्षिकाओं का 13 अक्टूबर को करवाचौथ के चलते रहेगा अवकाश, जाने मुहूर्त
मिली जानकारी पर आटा टोल एनएचआई पेट्रोलिंग इंचार्ज एमए सिद्दीक़ी साहब ने देवीपुर के लोगों की समस्या का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और अपनी सराहनीय कार्य शैली के माध्यम से अपने सहयोगियों की मदद से गड्ढे को तत्काल भरा दिया गया जिससे देवीपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। देवीपुर के अरुण गुप्ता व देवीपुर के अन्य लोगों ने एनएचआई श्री एमए सिद्दीकी साहब का व उनकी पेट्रोलिंग टीम का आभार व्यक्त किया।