अच्छी पहल: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने सरकारी स्कूल को 3.5 लाख रुपए का फर्नीचर एवं अन्य सामग्री दान में दिया
आज विकासखंड सरवनखेड़ा के मनेथू संविलियन विद्यालय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा फंडिंग के माध्यम से विद्यालयों को 3.5 लाख रुपए के फर्नीचर, डेस्क, बेंच, टेबल, चेयर, ब्लैक बोर्ड इत्यादि अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं जिसके उद्घाटन हेतु सीएसआर कंपनी के सदस्यों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कानपुर देहात, अमन यात्रा। आज विकासखंड सरवनखेड़ा के मनेथू संविलियन विद्यालय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा फंडिंग के माध्यम से विद्यालयों को 3.5 लाख रुपए के फर्नीचर, डेस्क, बेंच, टेबल, चेयर, ब्लैक बोर्ड इत्यादि अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं जिसके उद्घाटन हेतु सीएसआर कंपनी के सदस्यों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नए टेबल-बेंच पाकर विद्यार्थी खुश नजर आए।
भविष्य में नहीं होगी फर्नीचर की कमी-
संविलियन विद्यालय मनेथू के बच्चों को अब भविष्य में फर्नीचर की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा क्योंकि एचपीसीएल द्वारा इतना अधिक और उच्च क्वालिटी का फर्नीचर स्कूल को उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर स्कूल में एक सादा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के लिए फर्नीचर एवं अन्य विद्यालय से संबंधित सामान सौंपा गया। नया फर्नीचर देखकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए इस मौके बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, सरवनखेड़ा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बड़े बड़े अधिकारीगण मौजूद रहे।