पुलिस ने PET परीक्षा देता मुन्ना भाई दबोचा
प्रदेश में संपन्न हुई प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के दौरान कई जगह से फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
- पकड़े गए आरोपी के पास से 14 प्रवेश पत्र बरामद किए गए हैं। वहीं फर्जी आधार कार्ड भी मिला है।
दीपक, दीक्षित एटा। प्रदेश में संपन्न हुई प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के दौरान कई जगह से फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा ही एक मामला जनपद एटा में देखने को मिला जहां थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक फर्जी परीक्षार्थी अशोक कुमार पुत्र हमीराराम निवासी सैय्यद का तला थाना विजराड जिला बाड़मेर राजस्थान को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए छात्र मुन्ना भाई अशोक कुमार ने बताया के वह फर्जी प्रवेश पत्र से दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देता है। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पहली पारी के दौरान उसने असीसी कान्वेंट स्कूल में एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे दी थी। वहीं दूसरी पाली में जब वह सहावर रोड स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहा था तभी कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उस को धर दबोचा गया।
ये भी पढ़े- नए स्कूली फ्रेमवर्क में बच्चों के संपूर्ण विकास पर है फोकस
पूछताछ के दौरान मुन्ना भाई अशोक ने बताया कि उसका एक सक्रिय सॉल्वर गैंग है जो कि अन्य परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देकर के उन्हें पास कराने का काम करता है। अशोक 24 वर्षीय है और वह परास्नातक कर चुका है फिलहाल जयपुर में किसी कोचिंग सेंटर से संबंध है। जहां हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अंतर्गत फुलरई गांव निवासी प्रदीप यादव ने उसको परीक्षा देने के लिए 15- 16 प्रवेश पत्र भेजे थे। इनका काम है कि जिस भी प्रवेश पत्र की फोटो से इनका फोटो मैच करता है उसी को फर्जी बना करके ये उस परीक्षार्थी की परीक्षा देते हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से 14 प्रवेश पत्र बरामद किए गए हैं। वहीं फर्जी आधार कार्ड भी मिला है।