बीएसए रिद्धि के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं खण्ड शिक्षा अधिकारी झींझक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय द्वारा बीआरसी झींझक और संविलियन विद्यालय झींझक का निरीक्षण किया गया तथा एसआरजी सन्त कुमार दीक्षित ने निपुण भारत की योजनाओं का अनुश्रवण किया।

- बीआरसी के स्टाफ़ को अभिलेखों के रखरखाव पर नाराज़गी जताते हुए एक सप्ताह में दुरुस्त करने की चेतावनी दी।
- बीएसए ने प्रधानाध्यापक को समस्त कक्षाओं को प्रिंटरिच और टीएलएम रिच बनाने के निर्देश दिए।
झींझक,अमन यात्रा । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय द्वारा बीआरसी झींझक और संविलियन विद्यालय झींझक का निरीक्षण किया गया तथा एसआरजी सन्त कुमार दीक्षित ने निपुण भारत की योजनाओं का अनुश्रवण किया। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी झींझक प्रियंका चौधरी गैर हाज़िर मिलीं।
बीएसए द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्र के वित्तीय अभिलेख, स्टाक पंजिका प्रधानाध्यापक बैठक रजिस्टर उपकरणों का रख-रखाव, कायाकल्प सम्प्राप्ति की अद्यतन स्थिति की जांच की गई छात्रों के आधार कार्ड बनाने वाली टीम से विस्तृत पूछताछ की गई और हिदायत दी कि तत्काल क्रियाशील प्रिंटर मँगवाकर कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करें। बीआरसी के स्टाफ़ को अभिलेखों के रखरखाव पर नाराज़गी जताते हुए एक सप्ताह में दुरुस्त करने की चेतावनी दी। एसआरजी सन्त कुमार दीक्षित ने संकुल शिक्षक बैठक व आधारशिला संदर्शिका के प्रशिक्षण की स्थिति परखी।
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसआरजी द्वारा बीआरसी स्थित विद्यालय में कायाकल्प, एमडीएम अभिलेखीकरण, छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गई। छात्रों से हिन्दी व अँग्रेज़ी की किताबें पढ़वाईं और अनुच्छेद का अर्थ भी पूछा। सन्त कुमार दीक्षित ने शिक्षकों से निपुण भारत कार्ययोजना पर चर्चा की और छात्रों को हिन्दी व्याकरण की मूल अवधारणाएँ समझाईं।
ये भी पढ़े- अंधेरे में आवारा जानवर रोड पर आने से स्कूटी और बाईक में हुई टक्कर, दो लोगो की मौत
बीएसए ने प्रधानाध्यापक को समस्त कक्षाओं को प्रिंटरिच और टीएलएम रिच बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक दीवान सिंह चौहान रामसंजीवन कीर्ति मंजीत गौतम धर्मेन्द्र सिंह सीमा देवी गायत्री देवी बीआरसी में अश्वनी दीक्षित रोशनी आदर्श कुमार श्रद्धा द्विवेदी गौरव कुमार रुपा उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.