पुखरायां, अमन यात्रा । डेरापुर कस्बा स्थित आस्ताना आलिया चिश्तिया रफीकिया डेरापुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तहरीक दावते इंसानियत डेरापुर के अध्यक्ष मुफ्ती अंफासुलहसन की निगरानी में गरीब लोगों के लिए आंखों के कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 750 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया और करीब 150 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक सुनीति ने पहुंचकर मौजूद लोगों को संबोधित कर दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
ये भी पढ़े- निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से जांचे बच्चों की साप्ताहिक प्रगति : एसआरजी अनन्त त्रिवेदी
मुफ्ती अंफासुलहसन के द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। डेरापुर कस्बे में स्थित आस्ताना आलिया चिश्तिया रफीकिया में आस्ताने के अध्यक्ष मुफ्ती अंफासुलहसन चिश्ती की देखरेख में आंखों के कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक सुनीति ने पहुंचकर आसताने के सरपरस्त मुफ्ती अंफासुलहसन चिश्ती से मुलाकात की और सभी से बातचीत की और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की आंखों के कैंप में कानपुर से आई डॉक्टरों की टीम में डॉ कासिफ महताब डॉक्टर सफात के द्वारा वहां पहुंचे मरीजों को देखा और लगभग डेढ़ सौ मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया।
ये भी पढ़े- छात्र/छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर दिखाया अपना हुनर, जीते ईनाम
इस मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर रमेश कुमार क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकांतगोंड, चेयरमैन गुड्डू फौजी, अधिशासी अधिकारी डेरापुर सुरेश कुमार,मुफ्ती आफताब आलम, रफीक कुरैशी, जावेद कुरेशी, जुनेद कुरेशी, जमील खान, सैयद अख्तर अली, मदन मोहन मिश्रा, मुन्ना लाल दुबे, महेंद्र यादव, डॉ इफ्तिखार खान आदि लोग मौजूद रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.