अकबरपुर माती रोड पर शनिवार की सुबह बीएसए की गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई बाइक पर सवार भाई-बहन रोड के नीचे गिरे। भाई सतेंद्र को कोई भी चोट नहीं आई, वहीं बाइक पर बैठी उसकी बहन अनामिका के कुल्हे में चोट आ गई टक्कर की दहशत में अनामिका बेहोश हो गई, थोड़ी ही देर में उसे होश आ गया।
कानपुर देहात : अकबरपुर माती रोड पर शनिवार की सुबह बीएसए की गाड़ी और बाइक में टक्कर हो गई बाइक पर सवार भाई-बहन रोड के नीचे गिरे। भाई सतेंद्र को कोई भी चोट नहीं आई, वहीं बाइक पर बैठी उसकी बहन अनामिका के कुल्हे में चोट आ गई टक्कर की दहशत में अनामिका बेहोश हो गई, थोड़ी ही देर में उसे होश आ गया।
बीएसए ने तुरंत उसे अपने गाड़ी में बिठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल ही सीएमओ से बातकर उच्च स्तरीय डॉक्टरों से चिकित्सकीय उपचार करवाया साथ ही करीब 1 घंटे तक अस्पताल में युवती की देखरेख में वहीं रुकी रहीं। युवती अब पूर्णतया स्वस्थ है और उसको कल ही डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीएसए की गाड़ी जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से मुड़ रही थी और गाड़ी में इंडीकेटर भी जल रहा था लेकिन अकबरपुर की तरफ से बाइक से आ रहे सत्येंद्र यादव ने ध्यान नहीं दिया और बीएसए की गाड़ी से जा टकराए। बाइक पर सत्येंद्र की बहन अनामिका बैठी हुई थी जोकि उछलकर रोड के किनारे जा गिरी भाई भी रोड के किनारे गिरा पर उसे कोई चोट नहीं आई जबकि उसकी बहन बेहोश हो गई थी जिसे बीएसए ने आनन-फानन अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।