रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, दहशत में परिवार ने छोड़ा गांव, मामला दर्ज
कानपुर देहात में रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक के घर में घुसकर हमला कर दिया। घटना के बाद से परिवार दहशत में है। परिजनों ने गांव छोड़ दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जिले के भोगनीपुर इलाके के बरौर का है। घटना रविवार देर रात की है।
- 12 हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुखरायां, अमन यात्रा। कानपुर देहात में रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक के घर में घुसकर हमला कर दिया। घटना के बाद से परिवार दहशत में है। परिजनों ने गांव छोड़ दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जिले के भोगनीपुर इलाके के बरौर का है। घटना रविवार देर रात की है। मामूम हो कि बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हैदरापुर गांव में बीते रविवार की शाम कुछ लोगों द्वारा किसी बात से क्रुद्ध होकर एक युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गई जिसकी रिपोर्ट मृतक के भाई द्वारा बरौर थाने में दर्ज कराई गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
25 को गांव आया था युवक उत्कर्ष
थाना क्षेत्र के हैदरापुर गांव निवासी आदर्श पुत्र कमल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते रविवार की शाम लगभग छः बजे के आसपास उसका भाई उत्कर्ष औरैया से घर वापस आया था कि उसी समय किसी बात से क्रुद्ध होकर गांव के ही रघुवीर जगन्नाथ,गंभीर व अजीत, रामबाबू , बड़े व छोटे, रानी, सुभि ,पार्वती तथा माया उक्त सभी लोगों ने उसके भाई को घर से ले जाकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मृत्यु हो गई वहीं घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया घर की खुशियां मातम में बदल गईं परिजन रो-रो कर बेहाल थे
गांव में फोर्स तैनात ,फिर भी दहशत का माहौल
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी समेत थाना इंचार्ज शिवशंकर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा बारीकी से घटना के संबंध में जांच पड़ताल की तथा मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल रवाना किया। इस बाबत थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।