एसडीएम ने बिना एसएमएस के धान कटाई कर रही हार्वेटर मशीन पर हुई जुर्माना की कार्यवाही
शासन की मंशा अनुसार उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सेमौरी ग्राम में बिना एस एम एस चल रही हार्वेस्टर मशीन पर पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही कर दी।
विवेक सिंह ,खागा फतेहपुर : शासन की मंशा अनुसार उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सेमौरी ग्राम में बिना एस एम एस चल रही हार्वेस्टर मशीन पर पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही कर दी। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत सेमौरी गांव में बिना एस एम एस के चल रही हार्वेस्टर मशीन पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार कोई भी हार्वेस्टर मशीन बिना एस एम एस मशीन लगाए कटाई नहीं करेगा। और इन्होंने बताया कि इस समय धान की कटाई का कार्य जोरों से चल रहा है।
इसके अंतर्गत तहसील क्षेत्र में विभिन्न हार्वेस्टर क्रियाशील सभी हार्वेस्टर मालिकों को यह नोटिस दी गई है। कि किसी भी हाल में s.m.s. मशीन के माध्यम से ही धान की कटाई की जाएगी। ताकि किसानों को पराली जलाने से रोका जा सके ।तथा इन्होंने बताया कि पराली जलाने से ना केवल वायु प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। बल्कि जो खेत हैं उनकी उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है। इसलिए आवश्यक है कि किसानों को जागरूक किया जाए । और इस संबंध में सभी राजस्व टीम कर्मियों एवं विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार गांव गांव मुनादी एवं बैंकों द्वारा जानकारी दी जा रही है कि किसान पराली ना जलाएं।