एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं विद्युत उपभोक्ता: मो. हरीश
शासन द्वारा उत्तर प्रदेश विद्युत विभागों के लिए अभी तक की सबसे आकर्षक एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा विगत दिवस की गई है यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी l

दुर्गेश कुमार यादव, चौबेपुर /वाराणसी : शासन द्वारा उत्तर प्रदेश विद्युत विभागों के लिए अभी तक की सबसे आकर्षक एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा विगत दिवस की गई है यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी l योजना का लाभ उठाने के लिए विद्युत उपकेंद्र उगापुर जेई रोहित राय, एसडीओ विक्रान्त जैस ,मोहम्मद हरीश टीजी टू अन्य विद्युत कर्मियों के द्वारा क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से अपील की गई l

जिससे प्रमुख रूप से किसानों और घरेलू उपभोक्ता को अधिभार में शत प्रतिशत की छूट देने तथा बाकी रकम एकमुश्त या तीन किश्तों में भरने की व्यवस्था की गई है जिन बकायेदारों पर राजस्व वसूली के लिए आरसी कटी है इस योजना में शामिल होगें तो ऐसे आरसी निरस्त कर दी जाएगी ऐसे सभी एफ.आई.आर. निरस्त किए जायेंगे lयोजना का लाभ सभी विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा इस योजना के लाभ के लिए आप सबके सुविधा के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.