उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह राजपूत ने शिवली नगर पंचायत का किया भ्रमण

बुधवार को भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह राजपूत ने शिवली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मौके पर मौजूद लोगों से गाय के गोबर एवं मिट्टी से बनी मूर्तियों की पूजा करने एवं थर्माकोल प्लास्टिक एवं पीओपी से बनी मूर्तियों का बहिष्कार करने का आवाहन किया। जिला प्रभारी ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों से एक एक पौधा लगाया जाने की भी बात कही।

अमन यात्रा, शिवली कानपुर देहात। बुधवार को भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह राजपूत ने शिवली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मौके पर मौजूद लोगों से गाय के गोबर एवं मिट्टी से बनी मूर्तियों की पूजा करने एवं थर्माकोल प्लास्टिक एवं पीओपी से बनी मूर्तियों का बहिष्कार करने का आवाहन किया। जिला प्रभारी ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों से एक एक पौधा लगाया जाने की भी बात कही। गाय के गोबर एव मिट्टी और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी प्रतिमाये स्थापित करें तथा थर्माकोल, प्लास्टिक पीओ पी की प्रतिमाओं पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने में सहयोग करे यह विचार भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह राजपूत ने  शिवली नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण के बाद अपनी उदबोधन में कही।

जिला प्रभारी ने बताया कि हम पुरानी चीजो को दूसरी तीसरी बार इस्तेमाल करने वाली चीजों को तिलांजलि देते गए तथा डिब्बा बन्द और प्लास्टिक की पैक चीजो को खरीदते चले गए परिणाम स्वरूप हमारा देश कचरे के पहाड़ में दबता चला गया अब हमारी सबसे बड़ी समस्या गंदगी और कूड़ा करकट बन गयी है। आज आवश्कता देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के गंदगी भारत छोड़ो के नारे की जिससे कचरे से आजादी मिल सके। वृक्षरोपण के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष योगराज राजपूत,संगीता पांडेय, बलराम सिंह चौहान उर्फ बंटी, योगेश शर्मा, पवन राजपूत, केशव सिंह, मोहित अवस्थी चारु, सभासद ऋतुराज तिवारी चंदन, कमल तिवारी, आनंद कश्यप टाइगर, धर्मेंद्र , संदीप सिंह, रियाज मंसूरी,उमेश यादव, गुड्डू दुबे, शिवलाल दिवाकर,भारत सिंह, अवनीश शुक्ला , अमन पाठक राधारमण श्रीवास्तव  , शिव शंकर कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button