कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक, शिक्षक हित में समाज का ध्येय वाक्य लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ता प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को संगठन से जोड़े। यह बात महासंघ के जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने बीआरसी अकबरपुर में आयोजित महासंघ के एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कही।

Story Highlights
  • समन्वय सहयोग समर्पण और संघर्षशील रहकर ही बढ़ेगी आपकी स्वीकार्यता : अनन्त त्रिवेदी

अमन यात्रा, कानपुर देहात : राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक, शिक्षक हित में समाज का ध्येय वाक्य लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ता प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को संगठन से जोड़े। यह बात महासंघ के जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने बीआरसी अकबरपुर में आयोजित महासंघ के एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कही। उन्होनें कहा कि समन्वय ,सहयोग ,समर्पण और संघर्ष शील रहकर ही संगठन के कार्यकर्ता अपनी स्वीकार्यता बढ़ा सकते है।

ये भी पढ़े-   महानिदेशक से बैठक कर कर्मचारियों ने रखी मांग

जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को संगठन के विचार से जोड़ा जा सकता हो। महासंघ के एक अगस्त के प्रत्येक विद्यालय में भारत माता के पूजन कार्यक्रम ने छात्र,शिक्षक समाज को जोड़ने का कार्य किया है। महासंघ के  कर्तव्य बोध, गुरू वंदन व वर्ष प्रतिपदा के कार्यक्रम शिक्षकों को संस्कृति और राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने संगठन की रीति नीति और हाल ही में हुए बेंगलुरु के राष्ट्रीय अधिवेशन में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत पारित कराए गए प्रस्तावों जिनमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 65 वर्ष तक शिक्षिकाओं को दिए जाने वाले चाइल्ड केयर लीव के स्वरूप को बदलते हुए फैमिली केयर लीव दिया जाना प्राथमिक शिक्षकों को विधान परिषद के चुनाव में मताधिकार दिया जाना आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षण वर्ग के अंत में महामंत्री शैलेंद्र तिवारी ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने विकासखंड की समस्याओं से अवगत कराने के लिए आमंत्रित किया और सभी का धन्यवाद देते हुए वर्ग के समापन की घोषणा की। वर्ग का संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी ने किया।

इस दौरान मंडलीय मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता कोषाध्यक्ष सुनील सचान उपाध्यक्ष संजय सचान जिला प्रवक्ता अजय कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी डॉ इंद्र कुमार कार्यालय प्रमुख अभिषेक सेंगर जिला मंत्री प्रेम कुमार विकास खंडों से देवेंद्र सिंह संजय त्रिपाठी आलोक गुप्ता मयंक मिश्रा नीरज गुप्ता जितेंद्र पांडेय हरिओम दीक्षित महेंद्र कुमार गोपाल मिश्रा कायम सिंह प्रेरणा दुबे अंकुर सक्सेना अखिलेश कटियार अंकुर पुरवार नरेंद्र दोहरे मनोज गुप्ता ओम नारायण कटियार राकेश चंदेल अतुल शुक्ला आशुतोष त्रिपाठी गजेंद्र सिंह राकेश सक्सेना अवधेश तिवारी समन्वय बाजपेई यादुवेंद्र प्रताप सिंह अब्दुल कलाम धर्मेंद्र सिंह प्रताप सिंह नौशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button