पटेल जयन्ती पर होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर की शाम 8 बजे से प्रज्ञा साहित्य कला मंच की ओर से नगर के मेन रोड पर स्थित क्रय-विक्रय समिति के प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
राम सेवक वर्मा, पुखरायां । लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर की शाम 8 बजे से प्रज्ञा साहित्य कला मंच की ओर से नगर के मेन रोड पर स्थित क्रय-विक्रय समिति के प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी प्रज्ञा साहित्य कला मंच के अघ्यक्ष डा. विनोद कुमार सचान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन भोगनीपुर के पूर्व विधायक विनोद कटियार करेंगे तथा अघ्यक्षता समाज सेवी ब्रह्म प्रकाश सचान करेंगे।
ये भी पढ़े- पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार में बारे में लाभार्थियों को अवश्य बताएं : दीपा रंजन
इस कवि सम्मेलन में इटावा के ओज कवि महेश मंगल, राय बरेली के हास्य कवि नर कंकाल, आगरा की कवियत्री ममता वाणी एवं गीतकार षाहिद महक, ग्वालियर के ओज कवि हेमन्त षर्मा, फतेहपुर के हास्य कवि समीर षुक्ला, झांसी के संचालक अर्जुन सिंह ’चांद’ एवं हास्य कवि हरिनाथ सिंह चौहान आदि कवि अपनी रचनाओं से काव्य रस की वर्षा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद पुखरायां के अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार एवं ब्लॉक प्रमुख मलासा के अलावा ओम पाल सिंह, नीरज सचान, गुड्डू सचान, प्रधान पंकज शुक्ला कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे।