कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन भव्यता से पूर्ण किया जाए : सौम्या पांडेय
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा आगामी दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वृहद स्तर पर मनाए जाने हेतु अपने कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
- ग्राम पंचायत स्तर पर शपथ ग्रहण, प्रतिमाओं का माल्यार्पण व रैली का आयोजन किया जाए : सीडीओ
- जनपर स्तर पर विकास भवन में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रभात रैली का आयोजन प्रातः 07 बजे से 09 बजे के मध्य किया जायेगा,
कानपुर देहात, अमन यात्रा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा आगामी दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वृहद स्तर पर मनाए जाने हेतु अपने कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि समस्त शासकीय कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण / अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सहायक / रोजगार सेवक / सचिव के द्वारा युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जोड़कर पंचायत भवन में माल्यार्पण एवं प्रभात रैली का आयोजन किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंo)को दिया गया।
उन्होनें विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के सहयोग से प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रभात रैली का आयोजन किये जाने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें नेहरू युवा केन्द्र सहित जिला क्रीडा अधिकारी को प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं एकता दौड़ (Unity Run) का आयोजन कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक शासकीय कार्यालय, विद्यालयों में प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी, कार्य / दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी को अपने कार्यालयों में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण का आयोजन कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि जनपर स्तर पर विकास भवन में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रभात रैली का आयोजन प्रातः 07 बजे से 09 बजे के मध्य किया जायेगा, जिसमें प्रान्तीय रक्षक दल के 50 जवान वर्दी में उपस्थित होगे। उन्होनें समस्त सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय एकता दिवस” में किये गये आयोजन से सम्बन्धित 2-2 अच्छे फोटोग्राफ तथा कार्यक्रम से सम्बन्धित विवरण को प्राथमिकता प्रदान करते हुए फोटोग्राफ समय से ग्रुप पर प्रेषित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी, प्रबंधक नेहरू युवा केन्द्र आदि अधिकारी उपस्थित रहे।