शिक्षामित्र के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर
जनपद के प्राथमिक विद्यालय कुदौली-मडौली न्याय पंचायत मंगलपुर, विकासखंड झींझक में तैनात शिक्षामित्र शशि भूषण सिंह राठौर का आज बुधवार शाम 7 बजे सिटी कानपुर हॉस्पिटल में निधन हो गया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात- जनपद के प्राथमिक विद्यालय कुदौली-मडौली न्याय पंचायत मंगलपुर, विकासखंड झींझक में तैनात शिक्षामित्र शशि भूषण सिंह राठौर का आज बुधवार शाम 7 बजे सिटी कानपुर हॉस्पिटल में निधन हो गया।
मंगलवार को उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी तो उन्हें नियर के किसी डॉक्टर को दिखाया था जो कि सटीक उपचार न कर सका जिस कारण उनकी हालत और बिगड़ गई उसके बाद उन्हें आज ही कानपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां पर उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और अंतोगत्वा उनका निधन हो गया। वे अपने ही गांव पर शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे। वे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल अध्यक्ष भी थे। उनकी पत्नी ममता उसी गांव में आंगनवाड़ी हैं उनके 24 वर्ष का एक पुत्र शिवम एवं 21 वर्ष की दो जुड़वा बेटियां रिचा एवं रिया हैं।
खबर की सूचना मिलते ही अनेकों शिक्षामित्र, अध्यापक, अनुदेशक व गणमान्य नागरिक तथा क्षेत्रीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर उमड़ पड़े तथा मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से सभी ने प्रार्थना की। गुरूवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा।