उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज
बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत
थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर में सदर विधायक गुडिया कठेरिया का भतीजा जो बीएसएफ में तैनात था। उसकी सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मृतक की खबर आते ही गांव व क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। घर वालो का रो-रोकर बुराहाल है।

फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर में सदर विधायक गुडिया कठेरिया का भतीजा जो बीएसएफ में तैनात था। उसकी सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मृतक की खबर आते ही गांव व क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। घर वालो का रो-रोकर बुराहाल है।
थाना क्षेत्र के गांव भर्रापुर निवासी 30 वर्षीय धीरज कुमार पुत्र महेश चंद्र कठेरिया की 2012 में बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। 27 अप्रैल 2021 में फिरोजाबाद जनपद थाना शिकोहाबाद के गांव इटेली से शादी हुई थी। मई में लास्ट वार एक महिने के लिए घर आया था। 22 जून को छुटी काट कर वापस भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर राजस्थान के 83 बटालियन में पहुचा था। जहां पर शुक्रवार की रात को बाड़मेर-चौहटन सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर बस स्टैंड के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 83 वीं बटालियन से अपने 6 जवान के साथ मे ऑफिशियल वर्क के लिए सेड़वा से बाड़मेर आ रहे थे। इस दौरान चौहटन कस्बे के निकट ही बीएसएफ के वाहन और सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई। इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों में धीरज कुमार व जिप्सी चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर रात्रि में जब घर पर आई तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।

पूरे गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। माँ आशा देवी ने बताया कि बहु निशा के पास शाम को 5 बजे फोन आया था। बात हुई। रात्रि लगभग 9 बजे धीरज ने उससे भी बात करते हुए कहा था 20 तारीख को वह घर पर आजायेंगे। रात्रि में उसकी मृत्यु की खबर आ गई।मृतक जबान अपनी दो बहनों सरोज व शिखा में सबसे बड़ा था। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। धीरज दो बहनों के बीच अकेला भाई था। जिसकी मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.