कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने फांसी बान की रस्सी से झोपड़ी में रखी बल्ली के सहारे गले में फांसी का फंदा बना कर आत्म हत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
राहुल कुमार/झींझक : थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने झोपड़ी में रखी बल्ली के सहारे गले में फांसी का फंदा बना कर आत्म हत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि मायके पक्ष ने पुलिस से हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया।
थाना मंगलपुर क्षेत्र के औरंगाबाद भोला हुलास गांव निवासी दसरथ की 30 वर्षीय पत्नी संध्या देवी घर के सामने बने झोपड़ी में बल्ली के सहारे बान की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, घटना की सूचना मंगलपुर थाना पुलिस को दी गई मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह पहुंचे संदिग्ध परिस्थिति देख फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी होते ही मायके पक्ष से मृतक की मां पुष्पा देवी, बहन मुनिया देवी, किरन घटनास्थल पर पहुंच कर शव को देखते ही ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा हत्या कर शव लटकाया गया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।