जिलाधिकारी एवं सीडीओ की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना अंतर्गत सचिव ग्राम पंचायत का मंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत रिसोर्स सेंटर माती कानपुर देहात में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना अंतर्गत सचिव ग्राम पंचायत का मंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत रिसोर्स सेंटर माती कानपुर देहात में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रशिक्षण के लिए आए सचिव, ग्राम पंचायत से वार्ता की एवं उन्हें आचे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से गांव समाज में जाकर अच्छे-अच्छे कार्यों को संपादित करें तथा गांव में विकास की धारा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि गांव में क्या- क्या मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए इसके लिए अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा ही है जो किसी के विकास के लिए प्रभाव डालती हैं इसलिए शिक्षा को सभी लोगों को लेनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी सचिवों को बताते हुए कहा कि वित्तीय अनियमितताओं में लापरवाही ना करें, नियम के तहत कार्य संपादित करें । वही बताया गया कि इस पंचायत रिसोर्ट सेंटर में ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी आदि को भी प्रशिक्षण कराया गया है जो गांवों में विकास को अग्रसर करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी अभिलाष बाबू आदि उपस्थित रहे।