
शहाबगंज, चंदौली। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सरकार साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रही है। विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन तैनात किए गए अधिकतर सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करते हैं। इसकी वजह से कई ग्राम पंचायतों की गलियों में गंदगी का अंबार है। नालियां चोक होने की वजह से रास्ते में जलभराव की समस्या है। इसका जीता जागता नमूना विकास खंड के ग्राम पंचायत मंगरौर गांव में जाकर देखा जा सकता है। शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते। सफाई कर्मचारी महिनों-महिनों गायब रहते हैं।
ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से शिकायत किया कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी पिछले कई माह से गांव नहीं आया है। इससे गांव में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव की नालियां पूरी तरीके से चोक हो चुकी हैं। इसकी वजह से लोगों के घरों का पानी रास्ते में फैला हुआ है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है और गांव में संक्रामक बीमारी की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते मंगरौर गांव की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
वर्जन-
एडीओ पंचायत ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.