अस्पताल से डॉक्टर और स्कूल से मास्टर की मोबाइल लोकेशन से दर्ज होगी हाजिरी

रकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की हाजिरी और सरकारी स्कूलों के मास्टरों की हाजिरी अब उनके मोबाइल की लोकेशन तय करेगी। ड्यूटी पर पहुंचते वक्त उन्हें अपनी मोबाइल लोकेशन ऑन रखनी होगी इसी से उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाएगी जिससे महानिदेशालय से लेकर शासन में बैठे अफसरों तक उनके ड्यूटी पर होने या न होने की जानकारी मिल जाएगी।

अमन यात्रा, कानपुर देहात : सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की हाजिरी और सरकारी स्कूलों के मास्टरों की हाजिरी अब उनके मोबाइल की लोकेशन तय करेगी। ड्यूटी पर पहुंचते वक्त उन्हें अपनी मोबाइल लोकेशन ऑन रखनी होगी इसी से उनकी उपस्थिति दर्ज हो जाएगी जिससे महानिदेशालय से लेकर शासन में बैठे अफसरों तक उनके ड्यूटी पर होने या न होने की जानकारी मिल जाएगी। अस्पतालों में डॉक्टरों और स्कूलों में मास्टरों एवं अन्य स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग यह नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है।

ये भी पढ़े-  गोली कांड के बाद से नगर निकाय चुनाव का बिगड़ा समीकरण, दबे मुंह हो रही चर्चा

पहले दो जिलों से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। सबसे पहले यह स्वास्थ्य विभाग में लागू किया जा रहा है। परिणाम सकारात्मक मिलने के बाद शिक्षा विभाग में भी शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार का जोर इस बात पर है कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को घर बैठे बेहतर इलाज एवं अच्छी शिक्षा मिल सके। इस काम में पहला सबसे बड़ा रोड़ा यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की कमी है। जो स्टाफ है भी उनमें से बहुत से लोग जाते ही नहीं। सरकार के लिए पूरे प्रदेश में सबकी उपस्थिति चेक कर पाना संभव नहीं है। इस काम को अब तकनीक की मदद से अंजाम दिया जाएगा। बड़े स्तर पर सरकार को यह शिकायत मिलती रही है कि स्वास्थ केंद्र पर न तो डाक्टर मिलते हैं और न ही समुचित स्टाफ रहता है। इस पहल से इस पर रोक लग सकती है।

ये भी पढ़े-   फर्जी और गैर मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों पर चलेगा चाबुक

इस एप को डॉक्टरों, मास्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद वे लोग जैसे ही अपने अस्पताल पहुंचा करेंगे, लखनऊ में बैठे अधिकारियों को डैशबोर्ड पर उनकी उपस्थिति का पता चल जाएगा। जिनकी लोकेशन का पता नहीं चलेगा उन्हें गैरहाजिर माना जाएगा। स्वास्थ्य विभाग यह नया प्रयोग पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बाराबंकी और सुल्तानपुर से शुरू करने जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा दोनों जिलों के सीएमओ को मानव संपदा पोर्टल पर सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का डाटा अपडेट कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इसी डाटा को मोबाइल एप्लीकेशन के साथ लिंक किया जा सके। सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के बाद शिक्षा विभाग में भी इस प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

मा0 राज्यमंत्री ने सामुदायिक भवन ईको पार्क माती में किया ध्वजारोहण।

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में मा0 राज्यमंत्री, इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान…

2 hours ago

हर्षोल्लास के साथ विकास भवन में मनाई गई स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ

कानपुर देहात।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 79वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना…

2 hours ago

खेत में मिले विक्षिप्त व्यक्ति की हैलेट अस्पताल में हुई मौत, पहचान की कोशिश जारी

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…

1 day ago

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…

1 day ago

कानपुर देहात में महिला की ट्रेन से कटकर मौत,नहीं हो सकी पहचान

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…

1 day ago

कानपुर देहात: साइबर धोखाधड़ी में गई ₹15,500 की रकम पुलिस ने वापस कराई

कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…

1 day ago

This website uses cookies.