चोरी की बोलेरो गाड़ी सहित चोर गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर खुलासा
अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाये गये अभियान के तहत कानपुर देहात पुलिस को मिली एक और सफलता, थाना भोगनीपुर पुलिस की कार्यवाही से एक अदद कार बोलेरो नं0 UP77K3301 (चोरी गयी) व 01 अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ एक नफर अभियुक्त दीपक सचान उर्फ घनश्याम पुत्र स्व० रामबाबू सचान निवासी बम्हौरी थाना सजेती जनपद कानपुर नगर उम्र लगभग 32 वर्ष को वाहन चोरी की घटना के 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।

- आरोपी बोला - मैं व मेरे साथी गाड़ी चोरी कर बाहर ले जाकर बेचने का काम करते हैं
ब्रजेंद तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाये गये अभियान के तहत कानपुर देहात पुलिस को मिली एक और सफलता, थाना भोगनीपुर पुलिस की कार्यवाही से एक अदद कार बोलेरो नं0 UP77K3301 (चोरी गयी) व 01 अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ एक नफर अभियुक्त दीपक सचान उर्फ घनश्याम पुत्र स्व० रामबाबू सचान निवासी बम्हौरी थाना सजेती जनपद कानपुर नगर उम्र लगभग 32 वर्ष को वाहन चोरी की घटना के 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा दि0- 04.04.2024 की रात्रि समय 02.30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर एक नफर अभियुक्त दीपक सचान उर्फ घनश्याम पुत्र स्व० रामबाबू सचान निवासी बम्हौरी थाना सजेती जनपद कानपुर नगर उम्र लगभग 32 वर्ष को एक अदद कार बोलेरो नं0 UP77K3301 (चोरी गयी) व 01 अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ पटेल चौक पुखरायां से 20 मीटर की दूरी पर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा।
पूँछताछ- अभियुक्त द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि मैं व मेरे साथी गाड़ी चोरी कर बाहर ले जाकर बेचने का काम करते हैं तथा अपनी सुरक्षा के लिये तमंचा व कारतूस रखता हूँ। मेरे ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमें है। दिनांक 02/03.04.2024 की रात्रि में पुखरायाँ से एक बोलेरो नं0 UP77K3301 को चोरी की थी जिसे बाहर ले जाकर बेचना था लेकिन आज रात मुझे पुलिस द्वारा पटेल चौक पुखरायां से 20 मीटर की दूरी पर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से बोलेरो नं0 UP77K3301 व 01 अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ पकड़ लिया गया। साहब मुझसे गलती हो गयी है अब मैं कभी भी तमंचा व कारतूस अपने पास नहीं रखूँगा। तथा वाहन चोरी जैसे अपराध भी नहीं करूँगा।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना भोगनीपुर पर मु0अ0सं0 89/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भोगनीपुर का०दे० पंजीकृत कर व मु0अ0सं0 86/2024 धारा 379/411/420 भादवि थाना भोगनीपुर का० दे० में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.