औरैया

प्रभावशाली सहयोगियों व धर्म गुरुओं को किया जागरूक

जनपद के 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम  को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को  ज़िले के धर्म गुरुओं, प्रभावशाली व सहयोगी व्यक्तियों की  बैठक  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई ।

विकास सक्सेना , औरैया। जनपद के 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम  को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को  ज़िले के धर्म गुरुओं, प्रभावशाली व सहयोगी व्यक्तियों की  बैठक  मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई ।  इस दौरान धर्मगुरूओं से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में  सहयोग मांगा गया।  सीएमओ  ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान जनपद में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  सेहत की बेहतरी के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, इसलिए टीककारण पर ध्यान दें और शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं।

सीएमओ ने बताया कि  टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक/उदासीन परिवारों को प्रेरित किया जा रहा है।  टीकाकरण बच्चे के रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाता है और उन्हें विभिन्न जीवाणु तथा विषाणुओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। पांच  साल में सात  बार टीके लगाए जाते हैं। सुरक्षा की  दृष्टि  से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में प्रत्येक परिवार का सहयोग जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ परिवार टीकाकरण को लेकर असहज महसूस करते हैं और उदासीनता बरतते हुए टीकाकरण में भाग नहीं लेते हैं। ऐसे परिवारों को चिह्नित करते हुए उन्हें जागरूक करें।

ये भी पढ़े-  किसान पखवाड़ा : बीओबी ने बिंदकी में लगाया  ऋण मेला,बाटें ऋण व स्वीकृति पत्र

यूनिसेफ के डीएमसी (डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर) नरेंद्र शर्मा ने बताया कि नियमित टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। इनमें टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिमोफिल्स इफलुएंजा बी, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में इन बीमारियों से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया कि नियमित टीकाकरण नही कराने से बच्चे इन बीमारियों से ग्रसित होते हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बताया कि बच्चों को विभिन्न बीमारियों से लड़ने में टीकाकरण सहायक साबित हो रहा है। अभिभावकों को यह बात समझने की आवश्यकता हैं। हालांकि, लोगों में जागरूकता आने से जिले के टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण कराकर बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने का अधिकार दे सकते हैं। डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ. चेतन शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना है। जब बच्चे को अगले टीकाकरण के लिए केंद्र पर ले जाएँ  तो टीकाकरण कार्ड जरूर साथ लेकर जाएँ  और हमेशा टीकाकरण कार्ड साथ रखें। यदि अगले टीकाकरण तारीख के दौरान कहीं यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे में टीकाकरण कार्ड के ज़रिए देश में कहीं भी अपने बच्चे/गर्भवती का टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के बाद किसी भी प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए लाभार्थी केंद्र पर 30 मिनट का इंतज़ार करें , इसके बाद घर वापस जाएं।

ये भी पढ़े-  किशोर-किशोरियों की सेहत के मुद्दों पर मंथन

बैठक में उपस्थित शहर काजी आरिफ़ रहमानी ने अपील की कि समाज के हर वर्ग व समुदाय को अपने बच्चों का टीकाकरण निर्धारित समय पर अवश्य कराना चाहिए साथ ही कहा कि इस्लाम में भी सेहत के विषय में कहा गया है कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज की सेवा कर सकता है और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है लिहाजा दीन के दृष्टिकोण से भी टीकाकरण कराना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित प्रभावशाली सहयोगियों सहित एसीएमओ शिशिर पुरी, बीएमसी, एसएम नेट यूनिसेफ ,  यूएनडीपी के वीसीसीएम सतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पुखरायां में भक्ति की रसधारा: कान्हा ने एक उंगली पर थामा गोवर्धन, इंद्र का दर्प हुआ चूर

पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…

3 hours ago

पवन सिंह और निधि झा की केमिस्ट्री से भरपूर “पवन की चांदनी” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज!

मुंबई:  पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…

4 hours ago

कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने रिक्शाचालक से की गाली गलौज,मारपीट

कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…

4 hours ago

भरण पोषण मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…

4 hours ago

भोगनीपुर में LiF NGO ने गुड फ्राइडे पर दिखाई मानवीय संवेदना, तपती धूप में मजदूरों को पिलाया ठंडा शरबत

कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…

4 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, डीसीएम चालक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…

4 hours ago

This website uses cookies.