उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण, दिए निर्देश
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम ईशा दुहन ने चकिया विकास खण्ड के अंतर्गत महारानी जयंती कुंवारी कन्या इंटर कॉलेज, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय का निरीक्षण किया गया।
चकिया, चंदौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम ईशा दुहन ने चकिया विकास खण्ड के अंतर्गत महारानी जयंती कुंवारी कन्या इंटर कॉलेज, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों/बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखें जाय। जहां कहीं कमियां हो उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए।
दिव्यांगजनों हेतु रैम्प, शौचालय महिला व पुरूष, बिजली, पेयजल, खिड़कियों में जाली व पल्ला सहित बेहतर साफ, सफाई सुनिश्चित रखा जाय। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर मतदान केंद्रों के प्रत्येक बूथ पर वोटरों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था देखी। स्थान चयन ठीक मिलने पर मानक के अनुरूप अन्य व्यवस्था पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, सीओ रघुराज, तहसीलदार, प्रधानाचार्यगण, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।