कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
डॉ शिखा सिंह को मिला साहित्य और शिक्षा सम्मान
अखिल भारतीय साहित्य परिषद लोक सेवक मण्डल के सयुक्त तत्वाधान मे राजभवन केरल मे श्री मद भागवत गीता का सामाजिक विश्लेषण विषय पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

राहुल कुमार/झींझक : अखिल भारतीय साहित्य परिषद लोक सेवक मण्डल के सयुक्त तत्वाधान मे राजभवन केरल मे श्री मद भागवत गीता का सामाजिक विश्लेषण विषय पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ राजेश शर्मा और संचालन डॉ शिखा सिंह ने किया अभिवादन शीलस्य नित्य वृद्धिपसेविंनाः का सूत्र महामहिम आरिफ मो खान ने विस्तार से चर्चा की प्रखर वक्ता सरल और मृदु स्वाभाव के धनी महामहिम ने गीता के जीवन उपयोगी सूत्रो को अपनाने का संकल्प दोहराया उत्तर प्रदेश के 85शिक्षकों के साथ भोजन किया और शिक्षक श्री सम्मान से विभूषित किया इस अवसर पर शैक्षिक गतिविधि और श्री मद भागवत गीता का सामाजिक विश्लेषण पुस्तक का लोकार्पण किया पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां अभियान प्रमुख डॉ शिखा सिंह का उत्तरी स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.
महामहिम ने शिखा सिंह को राजभवन आने का पुनः निमंत्रण दिया कानपुर का पुराना परिचय देते हुए उन्होंने शिखा सिंह की माता श्री सरोज सिंह को प्रणाम भेजा जब उन्हें पता चला कि यह सरोज सिंह की पुत्री है तो उन्होंने अपनी बेटी जैसा स्नेह दिया शिखा सिंह ने शिष्टाचार अभिवादन करते हुए कानपुर आने का न्योता दिया जिसे महामहिम ने स्वीकार कर आने का आश्वासन दिया भारतीय संस्कृति शिक्षा और साहित्य का जीवंत नजारा देखकर सभी आनंद विभोर थे राजेश शर्मा प्रीती सोनकर कंचन कामिनी नवीन प्रकाश मो मारूफ यश यादव दीपक सोनकर सहित 85शिक्षाक और साहित्य कार उपस्थिति थे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.