कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन से मिलती है सुरक्षा : उमा यादव

महिला सुरक्षा से संबंधित राज्य सरकार की योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत आज एशियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भोगनीपुर थाना पुलिस द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन पर विस्तार से चर्चा की गईI 

रामसेवक वर्मा, पुखरायांl महिला सुरक्षा से संबंधित राज्य सरकार की योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत आज एशियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भोगनीपुर थाना पुलिस द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन पर विस्तार से चर्चा की गईI

विज्ञापन

कोतवाली भोगनीपुर में तैनात महिला सुरक्षा दल प्रभारी एवं उपनिरीक्षक उमा यादव ने बालक, बालिकाओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं संकट की स्थिति में  पुलिस हेल्पलाइन नंबर 181, 1090  को डायल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती  है l इसी प्रकार हेल्पलाइन नंबर 100, 101 और 112 को डायल कर कोई भी व्यक्ति पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है l इन नंबरों पर शिकायत करने पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल निस्तारण किया जाता हैI

विज्ञापन

महिला सिपाही दीपा बाला एवं रजनी परमार ने बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम से संबंधित सुरक्षा के कुछ उपाय बताते हुए इससे हमेशा सतर्क रहने को कहाI एशियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम पर आपबीती घटना बताते हुए सभी को सतर्क रहने के लिए कहाI  इस मौके पर होमगार्ड श्यामकिशोर के अलावा प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य प्रीति सचान, शिक्षक अभिलाष श्रीवास्तव,  के के सिंह , अवधेश सचान, आशीष यादव, सौरभ राठौर, लक्ष्मीकांत, कामिनी सचान, सुलोचना, मृदुल यादव, रुचि सचिन, प्रतिमा सचान,  गीता सचान, रत्ना गुप्ता, ज्योति पाल,  रियंका, रिया आदि मौजूद रहेl

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button