कानपुर देहात

तहसील दिवस में तंबाकू का सेवन किए जाने पर  तीन फरियादियों पर जिलाधिकारी ने लगाया 200-200 रुपए का जुर्माना

शासन के निर्देशों के तहत जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में तहसील डेरापुर में किया गया। तहसील में जिलाधिकारी ने आने वाले पीड़ित फरियादियों से रूबरू होते हुए पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या को शीघ्र निस्तरण करने के दिए निर्देश।

अमन यात्रा , डेरापुर। शासन के निर्देशों के तहत जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में तहसील डेरापुर में किया गया। तहसील में जिलाधिकारी ने आने वाले पीड़ित फरियादियों से रूबरू होते हुए पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या को शीघ्र निस्तरण करने के दिए निर्देश। वही तहसील दिवस में सार्वजनिक स्थल पर फरियादी तंबाकू खाए पाए जाने पर जुर्माना 200-200 रुपए भी लगाया, इनमें सुरेश चंद्र द्विवेदी निवासी वार्ड नंबर 2 डेरापुर एवं अजय कुमार डेरापुर तथा रामनारायण पाल रहे।  जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू, पान मसाला, धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसका परहेज अवश्य करें।

ये भी पढ़े-  फल खिलाने में शिक्षकों ने अपनी जेब से खर्च किए लाखों रुपए

वहीं जिलाधिकारी  ने कहा कि  संबंधित अधिकारी समय व गुणवत्ता पूर्ण जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति के साथ करे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए।

ये भी पढ़े-  समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थान संशोधित समय सारिणी के अनुसार अवशेष छात्र / छात्राओं के आवेदन पत्र कराएं ऑनलाइन

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में राजस्व विभाग 40, पलिस विभाग 19, विकास विभाग 18, नगर  विकास 03, विद्युत विभाग  09, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी 01, डीपीआरओ 05, कृषि विभाग 4, बेसिक शिक्षा 03, पीडब्ल्यूडी 03, वन विभाग 01, सिंचाई 01, कुल 111 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है। संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  सुनीति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, क्षेत्राधिकारी डेरापुर,  तहसीलदार डेरापुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े-  नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गीला व सूखा कचरा का रख रखाव एवं उसका इस्तेमाल करने का संदेश दिया

तदोपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परिषदीय विद्यालय डेरापुर एवं विकासखंड डेरापुर में नगर निकाय निर्वाचन हेतु स्थापित मतदान 07 बूथों का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को बूथो में साफ सफाई, रैम्प, बैरिकेडिंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से दुरुत्त करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अपने दायित्वों का निर्वाहन सकुशल तरीके से करें।

ये भी पढ़े-  अब कूड़ा पॉइंट नही, बस होगा स्वच्छ स्थान, जहां करेंगे सब आराम

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा संविलियन विद्यालय डेरापुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जहां टूटी बेंचो पर बच्चे बैठे मिले, बच्चो के शिक्षण कक्ष में गंदगी भी मिली, तथा कक्ष में अंधेरा रहने के मामले मे ग्राम में जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत द्वारा सफाई ब्यवस्था भी सही नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए, वही शिक्षकों को शिक्षण कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए, वहीं जिलाधिकारी द्वारा कक्षा में उपस्थित बालिका श्रेया से हिंदी की पुस्तिका पढ़वायी और कुछ सवाल भी पूछे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

1 hour ago

कानपुर देहात में युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…

2 hours ago

साइबर फ्रॉड: रसूलबाद पुलिस ने पीड़ित को वापस दिलाए 30,000 रुपये

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…

2 hours ago

सरकारी अधिकारी से बदसलूकी और गाली-गलौज के मामले में आरोपी निसार सिद्दीकी दोषी करार, लगा जुर्माना

कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…

2 hours ago

कुर्कशुदा मकान की नीलामी 28 अगस्त को, इच्छुक करें प्रतिभाग

कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…

3 hours ago

लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक ‘रोजगार महाकुंभ’, 1 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा मौका

कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…

3 hours ago

This website uses cookies.