प्रत्येक बच्चा बहुमूल्य है, किसी की भी तुलना किसी अन्य से न करें अभिभावक : जिलाधिकारी
जनपद में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी अकबरपुर परिसर में आयोजित हुआ.
- जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, बच्चों का किया उत्साहवर्धन
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर समग्र शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी अकबरपुर परिसर में आयोजित हुआ.
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नेहा जैन ने प्रतिभाग किया, जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों के आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सुंदर गीतों एवं उनकी कुशलता को प्रदर्शित करती कलाओं को देखा तथा आंखों से दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पदार्थों को हाथ से छूकर बताने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चो द्वारा ही रंगोली सजाने आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें उन्होंने भाव विभोर होकर दिव्यांग बच्ची फ़िज़ा द्वारा बनाई गई रंगोली से उनके मध्य में स्वयं जाकर उनके लिए गीत का भी गायन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आंखों से दिव्यांग अंगद द्वारा स्वयं ढोलक सुंदर धुन के साथ गीत प्रस्तुत किया, वहीं एक और बालिका नैना भदौरिया ने भी गीत सुनाया जबकि कुछ बच्चों ने संयुक्त नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसकी जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया.
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे , लेखाधिकारी बेसिक शिवा त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ,सन्त कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, नीतू कटियार ,नवीन दीक्षित, ऋषि कांत आर्य, सुरसरि पांडे, बृजेश त्रिपाठी ,पवन कुमार सिंह, आशीष कुमार त्रिपाठी, बाल कृष्ण तिवारी, आशुतोष मिश्रा ,अजय कुमार गुप्ता ,अतहर सिद्दीकी, रेखा वर्मा, सुनैना वर्मा, सरला देवी, शोभा देवी, विमल कुमार, अनुपम कुमार, अतुल सिंह तोमर, सीमा मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।