राष्ट्रीय लोधी महासभा की बैठक हुई संपन्न, सदस्यता अभियान पर दिया गया जोर
राष्ट्रीय लोधी महासभा बैनर के तले सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर हुआ जोरदार स्वागत,जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के पिटुरा गांव में रविवार को राष्ट्रीय लोधी महासभा की एक बैठक संपन्न हुई।
अमन यात्रा, रसूलाबाद : राष्ट्रीय लोधी महासभा बैनर के तले सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर हुआ जोरदार स्वागत,जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के पिटुरा गांव में रविवार को राष्ट्रीय लोधी महासभा की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने सदस्यता अभियान को बढ़ावा देते हुए का राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपमा लोधी जी के नेतृत्व में प्रत्येक जनपद में सदस्यता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा जिसमे समाज को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला अध्यक्ष आनंद मनवसिया ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को संगठित करना है तथा शिक्षित एवं मजबूत बनाना है। कार्यक्रम में लोगो को सदस्यता प्रमाण पत्र भी बाँटे गए। इस मौके पर उपाधक्ष्य गौरव राजपूत,सुशील कुमार सिंह, दिनेश राजपूत एडवोकेट,संगीत प्रमुख प्रेम अनुरागी जिला प्रवक्ता उदयप्रताप सहित कई लोग मौजूद रहे।