अमन यात्रा , कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किए जाने, संचालित गौशालाओं में गौवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराए जाने, निर्माणाधीन चल रहे गौशालाओं को शीघ्र निर्माण का का कार्य पूर्ण किए जाने आदि की समीक्षा बैठक समस्त खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारियों के साथ आयोजित हुई।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या की अध्यक्षता में संविदा आधारित रिक्त पदों के सापेक्ष हुआ साक्षात्कार
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संचालित गौशालाओं में गोवंशो को हरा चारा उपलब्ध कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि चारागाह की भूमि पर नेपियर घास अवश्य तैयार की जाए, जहां भूमि अभी चिन्हित नहीं हुई है वहां पर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण की जाए, समस्त गौशालाओं में गोवंशो को ठंड से बचाने हेतु आवश्यक प्रबंध अवश्य किए जाएं तथा जो निर्माणाधीन अस्थाई गौशाला है उन्हें शीघ्र पूर्ण कर उनमें निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए तथा कहीं भी आवारा गोवंश घूमता ना मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाए, उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों के गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे तथा संपूर्ण व्यवस्थाओं को दुरस्त कराएंगे, कहीं भी गौशाला में गंदगी ना मिले, केयरटेकर का समय से भुगतान अवश्य किया जाए, कोई भी अधिकारी फाइल को नहीं रोकेंगे, उसी दिन उस फाइल का अवश्य निस्तारण किया जाए.
ये भी पढ़े- औद्योगिक क्षेत्र रनियां के मयूर संस्थान की ओर से दिव्यांगों को वितरित किए गए उपकरण
वहीं जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा, रसूलाबाद, मलासा, डेरापुर में चल रहे गौशाला के निर्माण कार्य एवं चारा की उपलब्धता सही ना पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई तथा संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। वहीं जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं में संरक्षित करें तथा उनके लिए हरा चारा, च चूनी, चोकर, भूसा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने भी संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं में संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ देवकीनंदन लावनिया आदि उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.