26 दिसंबर को स्कूलों में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस
जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा इस बाबत विशेष सचिव अनिल कुमार ने सभी शिक्षण संस्थानों के उच्च अधिकारियों को आदेशित किया है।
- वीर बाल दिवस पर होगा साहसी बच्चों का सम्मान
लखनऊ / कानपुर देहात। जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा इस बाबत विशेष सचिव अनिल कुमार ने सभी शिक्षण संस्थानों के उच्च अधिकारियों को आदेशित किया है।
वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी जोकि गुरु गोविंद सिंह के चार छोटे साहिबजादों के बलिदान की याद में मनाया जाएगा। गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे अपनी वीरता और अपने आदर्श से एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत कर गए जो आज भी हर किसी के लिए अनुकरणीय है। गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों ने इस देश की खातिर अपने धर्म की खातिर हंसते-हंसते अपना बलिदान कर दिया लेकिन उन्होंने अन्याय के आगे कभी भी झुकना स्वीकार नहीं किया। वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुरु पर्व के मौके पर की गई थी ताकि देश गुरु गोविंद सिंह के इन चारों साहिबजादों के बलिदान को याद कर सके।
ये भी पढ़े-बिग ब्रेकिंग- अब कम्पोजिट ग्रांट पर नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी
इस दिन सभी विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा के समस्त विद्यालयों में साहिब गुरुगोविंद सिंह जी महाराज एवं चार साहिबजादों की जीवनी एवं इतिहास से अवगत कराए जाने से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी साथ ही साहसी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने इस बाबत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा नर्देश जारी कर दिए हैं।